UP TEACHERS RECRUITMENT : शिक्षकों के 51112 पद हैं खाली, शिक्षामित्रों को मिलेगा मौका - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP TEACHERS RECRUITMENT : शिक्षकों के 51112 पद हैं खाली, शिक्षामित्रों को मिलेगा मौका

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के


कटऑफ का विवाद बुधवार को खत्म हो गया है। 

 सुप्रीम कोर्ट ने 60/65 प्रतिशत कटऑफ पर ही भर्ती के आदेश दिए हैं।  हालांकि शिक्षामित्रों को अगली शिक्षक भर्ती में एक और मौका मिलेगा।  ऐसे में शिक्षामित्रों के लिए भी भविष्य की संभावनाएं समाप्त नहीं हुई हैं।

 सरकार ने इसी मामले में 12 जून को दाखिल इंटरक्यूलेटरी आवेदन में शीर्ष न्यायालय को यह जानकारी दी थी कि तत्समय शिक्षकों के 51112 पद खाली थे।

  यदि न्यायालय 60/65 कटऑफ पर नियुक्ति की अनुमति देता है तो शिक्षामित्रों का हित प्रभावित नहीं होगा और इन रिक्त पदों पर उनकी भर्ती कर दी जाएगी।

 अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों को एक और मौका देने के आदेश दिया है, तो शिक्षकों के रिक्त 51112 पदों पर शिक्षामित्रों को अवसर मिलने की संभावना प्रबल हो गई है।

  69000 भर्ती में 45357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया था।  इनमें से सामान्य वर्ग के 1561 शिक्षामित्रों ने 65 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के 6457 ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए थे।

 इन 8018 शिक्षामित्रों को भर्ती के पहले चरण में 31277 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति मिल चुकी है।

  सामान्य वर्ग के 9386 शिक्षामित्रों को 45 से 65 जबकि आरक्षित वर्ग के 23243 को 40 से 60 प्रतिशत के बीच अंक मिले थे।  इन्ही शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका कर 40/45 कटऑफ पर भर्ती का अनुरोध किया था।  वर्तमान में यूपी के प्राइमरी स्कूलों में 152330 शिक्षामित्र कार्यरत हैं।

 1.37 लाख में 15 हजार को ही मिली टीचरी

 बिना टीईटी सहायक अध्यापक पद पर समायोजित 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2017 में निरस्त कर दिया था। 

 उस समय शीर्ष अदालत ने दो भर्तियों में शिक्षामित्रों को उनकी सेवा के आधार पर भारांक देते हुए अवसर देने का आदेश दिया था।  उसके बाद राज्य सरकार ने पहले 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती निकाली जिसमें 7 हजार शिक्षामित्रों का चयन हुआ था।  

69000 में 8018 शिक्षामित्रों को नौकरी मिल सकी है।  इस प्रकार 1.22 लाख शिक्षामित्र अभी भी सहायक अध्यापक पद पर बहाल नहीं हो पाए हैं।

  बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक और भर्ती में अवसर देने के आदेश दिए हैं।  परीक्षा और दस्तावेजारी फरवरी 2021 अंत में टीईटी की तैयारी कर रही है।  ऐसे में शिक्षामित्रों के लिए यह अंतिम अवसर होगा की टीईटी पास करते हुए सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल कर लें।


 69000 भर्ती में त्रुटि संशोधन के लिए धरना दिया गया

 69000 शिक्षक भर्ती के आवेदन पत्र में मामूली कठिनाई करने वाले अभ्यर्थियों ने संशोधन की अनुमति देने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर बुधवार को धरना दिया।  अभयर्थियों का कहना है कि उनके आवेदन पत्र में जो पाठिकाएं हैं उसके मेरिट इन्फ नहीं हो रही हैं, लिहाजा तैनाती में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए।  लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।  धरना देने वालों में अनुराग पांडेय, अमर सिंह, दिनेश सिंह आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad