लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा में सफल
अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शुरू होने की तिथि घोषित कर दी है। इंटरव्यू 13 जुलाई से शुरू होगा।
इसका विस्तृत कार्यक्रम छह जुलाई को जारी किया जाएगा। यह जानकारी आयोग के सचिव जगदीश ने दी।
शुक्रवार को आयोग में तीन नए सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण किया है।
इनके कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
हालांकि आयोग में कुल आठ सदस्य होने चाहिए।
पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम 23 जून को घोषित किया गया था।
इस भर्ती में 988 पद हैं, इनमें से चार पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होना है।
984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। सदस्यों की संख्या कम होने के कारण आयोग ने परिणाम घोषणा के वक्त इंटरव्यू शुरू होने की तिथि की जानकारी नहीं दी थी।
नागरिक शास्त्र प्रवक्ता के लिए 17 चयनित
लोक सेवा आयोग ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता (महिला) नागरिक शास्त्र के रिक्त 17 पदों का परिणाम घोषित कर दिया। 17 में 10 पद अनारक्षित जबकि चार पद ओबीसी और तीन पद एससी के लिए आरक्षित हैं।
इंटरव्यू एक जुलाई को आयोजित किया गया था। संयुक्त सचिव ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि श्रेष्ठता सूची में सरिता को पहला स्थान मिला है।
मीनाक्षी मधुर दूसरे और पूजा सिंह तीसरे स्थान पर हैं। पूनम रानी, कामिनी गुप्ता, फूला देवी, रेनू श्रीवास्तव, गौरी, प्रियंका सिंह, रचना, रानू यादव, मनीषा देवी, पिंकी शर्मा, अलका साहनी, नीतू रावत, ज्योति वर्मा और अनीता कुमारी को इस पद के लिए चयनित किया गया है।
No comments:
Post a Comment