ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) की रीजनल न्यूज यूनिट, गुवाहाटी में कैजुअल एडिटर (असमिया) और कैजुअल न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (असमिया) की भर्तियां, 20 अगस्त 2020 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) की रीजनल न्यूज यूनिट, गुवाहाटी में कैजुअल एडिटर (असमिया) और कैजुअल न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (असमिया) की भर्तियां, 20 अगस्त 2020 तक करें आवेदन

ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) की रीजनल न्यूज यूनिट, गुवाहाटी
ने कैजुअल एडिटर (असमिया) और कैजुअल न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (असमिया) की भर्तियां निकाली हैं।

 इन पदों के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2020 है।


Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities


 इच्छुक उम्मीदवार इस पते पर आवेदन कर सकते हैं- आरएनयू हेड, ऑल इंडिया रेडियो, चांदमारी, गुवाहाटी - 781003 । 

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ निवास स्थान, शैक्षणिक योग्यता, प्रोफेशनल योग्यता, अनुभव, जाति प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट साइट फोटो भेजने होंगे। 
योग्यता:
एडिटर (असमिया)  

- ग्रेजुएशन 

- जर्नलिज्म में डिग्री या डिप्लोमा 

या 

प्रिंट/इलेक्ट्रोनिक मीडिया में रिपोर्टिंग/एडिटिंग का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव

आयु - 21 से 50 वर्ष 

न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (असमिया)

- ग्रेजुएशन 

- असमिया भाषा में दक्षता

- रेडियो या टीवी में पत्रकारिता से जुड़े काम का अनुभव
आयु - 21 से 50 वर्ष 

आवेदन फीस - जनरल के लिए - 300 रुपये
SC/ST/OBC के लिए 225 रुपये 
चयन :
एडिटर - लिखित परीक्षा व इंटरव्यू

न्यूज रीडर -  लिखित परीक्षा, वॉयस टेस्ट व इंटरव्यू

 अधिक जानकारी के यहां क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad