सुप्रीम कोर्ट में बिल्डिंग सुपरवाइजर के अनेक पदों पर भर्तियाँ, 28 अगस्त 2020 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

सुप्रीम कोर्ट में बिल्डिंग सुपरवाइजर के अनेक पदों पर भर्तियाँ, 28 अगस्त 2020 तक करें आवेदन

सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डिंग सुपरवाइजर के पद पर 8 वैकेंसी निकाली हैं।
आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त है।

 इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन मोड (पोस्ट से आवेदन भेजकर) से एप्लाई करना होगा।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms


शैक्षणिक योग्यता: 
- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन एवं ऑफिस बिल्डिंग की देखरेख का तीन साल का अनुभव या

- पब्लिक हायजिन या सैनिटाइजेशन में डिप्लोमा एवं ऑफिस बिल्डिंग की देखरेख का तीन साल का अनुभव या

- हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर के तौर पर नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट एवं ऑफिस बिल्डिंग की देखरेख का तीन साल का अनुभव या

- होटल मैनेजमेंट में तीन साल की बैचलर डिग्री एवं किसी मशहूर होटल/ऑफिस बिल्डिंग की देखरेख का तीन साल का अनुभव


Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly


अधिकम आयु सीमा - 30 वर्ष। आयु की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।

एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान - पेय मैट्रिक्स लेवल 8, बेसिक पे- 47600/ एवं अन्य भर्ते। ( एचआरए के साथ अनुमानित ग्रोस सैलरी - 72,578 )


Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses


चयन:
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

चयनित उम्मीदवारों को पहले दो सालों के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा।

कैसे करें आवेदन :
इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। दिए गए फॉर्मेट में आवेदन पत्र भरकर इस पते पर भेजें- Registrar (Recruitment Cell), Supreme Court of India, Tilak Marg, New Delhi-110001

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


आवेदन पत्र के लिफाफे पर लिखना होगा -  “APPLICATION FOR THE POST OF
BUILDING SUPERVISOR”
ध्यान रहे कि आवेदन 28 अगस्त तक तय पते पर पहुंच जाने चाहिए।

आवेदन पत्र का फॉर्मेट और नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad