UP Teachers Home Isolation : अगर कोरोना के कारण संक्षेपण में टीचर्स हैं, तो माना जाएगा कि वर्क फ्रॉम होम - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Teachers Home Isolation : अगर कोरोना के कारण संक्षेपण में टीचर्स हैं, तो माना जाएगा कि वर्क फ्रॉम होम

 उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ। सतीश द्विवेदी जी ने
कहा है कि यदि स्कूल के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं और वह आइसोलेशन में रहते हैं तो उस दौरान उनकी छुट्टी नहीं बल्कि वर्क फ्रॉम होम ही समझा जाए।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms


 उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ। सतीश द्विवेदी जी ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को यह निर्देश दिया है कि यदि किसी स्कूल के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं और उनके संपर्क के आधार पर दूसरे शिक्षक / शिक्षिकाओं को होम आइसोलेशन मे भेजा जाता है तो  उनके होम आइसोलेशन की अवधि को ऑन ड्यूटी (वर्क फ्रॉम होम) माना जाएगा।

 बेसिक शिक्षा मंत्री ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को इस संबंध में तत्काल निर्देश जारी करने के आदेश दिए हैं।


Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly


 आपको बता दें, कोरोनावायरस के केस 27 लाख के पार हो चुके हैं।  पिछले 5 महीने से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।  छात्र और अभिभावक इस बात को लेकर चितिंत है कि सरकार स्कूल खोलने को लेकर क्या विचार कर रही है।

  जहां कुछ माता-पिता का कहना है, कि कोरोना संकट में इस साल स्कूल न खोले जाएं वहीं कुछ अभिभावकों का कहना है कि यदि स्कूल खोले जाते हैं तो पूरी सावधानी बरती जाएं।


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


 रिपोर्ट के आधार पर सरकार अगर इस दौरान स्कूल खोलते हैं तो पहले बड़ी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे।

  बताया जा रहा है, स्कूल फिर से खुलने पर समय में भी बदलाव हो सकता है।

हालांकि अभी भी शिक्षा मंत्रालय की ओर से स्कूल खोलने से संबंधित कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad