सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका
सामने आया है।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2020 के लिए आवेदन मांगे हैं।
जो योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर ऑनलइन आवेदन मांगे गए हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि : 28 सितंबर, 2020
आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि : 28 सितंबर, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 12 अक्टूबर, 2020
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि :17 अक्टूबर, 2020
परीक्षा की तिथि : 09 और 10 दिसंबर, 2020
परीक्षा शुल्क :
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, नि:शक्तजन अभ्यथियों के लिए (मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) 250 रुपये
आयु सीमा -
इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारिक की गई है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आगे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके पढ़ें।
शैक्षणिक योग्यता :
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन :
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ या इस खबर में आगे दी गई अधिसूचना जरूर पढ़ें। बता दें आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे, निश्चित समय के अंदर ही किए गए आवेदन मान्य होंगे।
नौकरी का स्थान - भोपाल, मध्य प्रदेश
परीक्षा के स्थान - भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए
आधिकारिक वेबसाइट के लिए
No comments:
Post a Comment