69000 शिक्षक भर्ती : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी का आरोप, मूल चयन सूची शैक्षिक गुणांक सहित वर्गवार जारी करने की मांग - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69000 शिक्षक भर्ती : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी का आरोप, मूल चयन सूची शैक्षिक गुणांक सहित वर्गवार जारी करने की मांग

 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी


का आरोप लगाते हुए रविवार को भी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। 


Agriculture Engineering : How to make a career? know Qualification, Course and Employment prospects


अभ्यर्थियों ने कहा कि सूची में ओबीसी, एससी के आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। 

प्रदेश भर से आए सैकड़ों अभ्यर्थी इको गार्डेन के पास धरने पर बैठकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते रहे, लेकिन शाम तक कोई सक्षम अधिकारी उनका ज्ञापन तक लेने नहीं पहुंचा। इससे उनमें भारी आक्रोश है।  


अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्गवार सूची बनाई जाय। किस आधार पर भर्ती किया जा रहा है बताया जाए। 


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


69000 सहायक शिक्षक भर्ती की मूल चयन सूची शैक्षिक गुणांक सहित वर्गवार जारी किया जाए।


 एमआरसी की आड़ में ओबीसी व एससी का आरक्षण न छीना जाए। कोर्ट व पिछड़ा वर्ग आयोग को मूल चयन सूची उपलब्ध कराई जाए।


Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses



 अभ्यर्थियों का कहना था कि ओबीसी, एससी के अभ्यर्थी सरकार को जगाने के लिए, संकेतिक बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर रहे हैं। यदि हमारी मुलाकात उप मुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से नहीं कराई जाती है तो हमारा धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। 


Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


सोमवार से भूख हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर विजय यादव, पुष्पेंद्र सिंह, भास्कर सिंह, राजपूत, सचिंद्र कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad