उत्तर प्रदेश में निकायों में अधिशासी अधिकारी (EO) और अवर अभियंता (JE) के 455 पदों पर भर्तियाँ जल्द, आवदेन होंगे ऑनलाइन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

उत्तर प्रदेश में निकायों में अधिशासी अधिकारी (EO) और अवर अभियंता (JE) के 455 पदों पर भर्तियाँ जल्द, आवदेन होंगे ऑनलाइन

 उत्तर प्रदेश में निकायों में अधिशासी अधिकारी (EO) और अवर


अभियंता (JE) बनने की युवाओं की चाहत पूरी होने वाली है।

 स्थानीय निकाय निदेशालय ने ईओ के 204 और जेई के 209 पदों समेत कुल 455 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा है।


Agriculture Engineering : How to make a career? know Qualification, Course and Employment prospects


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन निकालकर छह माह में भर्ती पूरी करने की तैयारियों में जुट गया है।

जल्द पूरी करें भर्ती प्रक्रिया:

प्रदेश में मौजूदा समय में 490 नगर पंचायतें हैं। इनमें से 204 नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी के पद खाली हैं। 


Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses


स्थानीय निकाय निदेशालय ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए, जिससे कि जरूरत के आधार पर निकायों में ईओ की तैयाती की जा सके।

 हालात यह हैं कि जरूरत के अनुसार अधिशासी अधिकारियों के न होने की वजह से कुछ अधिकारियों को दो-दो नगर पंचायतों की जिम्मेदारी देकर काम चलाया जा रहा है। 

इससे निकायों में विकास का काम भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में इन पदों के लिए आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


यूपीएसएसएससी करेगा भर्ती, आवदेन होंगे ऑनलाइन-

निकायों में रिक्त पदों उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा। भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा हिन्दी, अंग्रेजी के अखबारों में भी विज्ञापन देखा जा सकेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad