जनपदों में उपलब्ध करायी गयी विभिन्न सामग्रियों की प्राप्ति एवं वितरण की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में-
शासनादेश संख्या- 114 / 68-5-2020 दिनॉक 28-02-2020 द्वारा 'मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं।
उक्त शासनादेश द्वारा मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत कक्षा 1 से 5 के छात्र-छात्राओं के लिये हिन्दी एवं गणित विषयों में 14 16 फाउण्डेशनल लर्निंग गोल्स निर्धारित किये गये हैं ।
उक्त लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिक्षकों, बच्चों एवं विद्यालयों के प्रयोगार्थ विभिन्न मॅडयूल्स, आधारशिला संदर्शिकायें, शिक्षक डायरी, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, प्रिंट रिच सामग्री, कक्षावार सहज पुस्तिकायें, रिपोर्ट कार्ड आदि उपलब्ध कराये गये हैं।
तत्कम में निम्नवत् निर्देशित किया जाता है :-
1. खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संलग्न प्रारूप पर अपने विकासखण्ड के प्रध्शनाध्यापकों से विद्यालयवार प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाये।
2. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संलग्न प्रारूप पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों से विकासखण्डवार प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाये।
3. विकासखण्डवार प्राप्त प्रमाण पत्र के आधार पर उपलब्ध करायी गयी समस्त सामग्रियों की प्राप्ति एवं वितरण के संबंध में जनपद स्तरीय प्रमाण पत्र राज्य परियोजना कार्यालय को दिनोक 22 फरवरी, 2021 तक उपलब्ध कराया जाये।
![]() |
No comments:
Post a Comment