UP TEACHING JOB : ऑनलाइन टीचर पुपिल सर्टिफिकेट DigiLocker से होंगे लिंक, जानिए क्या होता है DigiLocker - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP TEACHING JOB : ऑनलाइन टीचर पुपिल सर्टिफिकेट DigiLocker से होंगे लिंक, जानिए क्या होता है DigiLocker

वैरिफाइड ऑनलाइन टीचर पुपिल रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेट को मुफ्त में प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग ने


प्रमाणपत्रों को डिजिलॉकर (DigiLocker) से जोड़ने का फैसला किया है। 

इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के जरिए दी है। 

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'हमारे प्रयासों में सत्यापित ऑनलाइन शिक्षक पुपिल पंजीकरण प्रबंधन प्रणाली प्रमाणपत्रों को मुफ्त में प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग सर्टिफिकेट को डिजिलॉकर से जोड़ा रहा है।

 डिजिलॉकर ऐप को ऐप्पल और प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।'

जानिए क्या होता है DigiLocker-

डिजिलॉकर (DigiLocker) एक तरह का वर्चुअल लॉकर है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था। डिजिलॉकर खाता खोलने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।

 डिजिलॉकर में भारतीय नागरिक पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि समेत कई सरकारी दस्तावेज स्टोर कर सकते हैं।


Online Teacher-Pupil Certificate Verification Link : Click here to verify certificate

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad