PGCIL द्वारा डिप्लोमा ट्रेनी के 35 पदों पर भर्तियाँ, 15 जून 2021 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

PGCIL द्वारा डिप्लोमा ट्रेनी के 35 पदों पर भर्तियाँ, 15 जून 2021 तक करें आवेदन

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) ने 35


डिप्लोमा ट्रेनिंयों की वैकेंसी निकाली है। 

15 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट powergridindia.com पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या

डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) – 30

डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल) – 5

योग्यता

डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) – इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल (पावर) / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / पावर सिस्टम्स इंजीनियरिंग / पावर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में कम से कम 70 फीसदी अंकों के साथ 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा। 

70 फीसदी मार्क्स सामान्य / ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए जरूरी

एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए सिर्फ पासिंग मार्क्स होना जरूरी

डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल) – सिविल इंजीनियरिंग में कम से कम 70 फीसदी अंकों के साथ 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा, 

- सामान्य / ओबीसी (एनसीएल) / ईडब्ल्यूएस / एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 70% अंक होना जरूरी। 

- एससी उम्मीदवारों के लिए सिर्फ पासिंग मार्क्स होना जरूरी

दोनों ही पदों के लिए डिप्लोमा के साथ या उसके बिना उच्च तकनीकी योग्यता जैसे बी.टेक/बीई/एम.टेक/एमई आदि वालों को आवेदन की अनुमति नहीं है।

आयु सीमा: 

सामान्य/ईडब्ल्यूएस - 27 वर्ष

ओबीसी (एनसीएल) - 30 वर्ष

एससी / एसटी - 32 वर्ष

चयन

लिखित परीक्षा / कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क: 300 रुपये .

एससी, एसटी व दिव्यांग को वर्ग को फीस से छूट है।

वेतन

ट्रेनिंग के दौरान - 27500/- रुपये प्रति माह

नियमित होने के बाद - पेय स्केल- 25000-117500/- (आईडीए) एवं अन्य भत्ते



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad