UP Board Exam News : नवीं व 11वीं के व्यक्तिगत छात्रों से अंक मंगवाने में जुटा शिक्षा विभाग - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Board Exam News : नवीं व 11वीं के व्यक्तिगत छात्रों से अंक मंगवाने में जुटा शिक्षा विभाग

UP Board News : उप्र बोर्ड ने नवीं और 11वीं के अंक


वेबसाइट पर अपलोड करने को 28 मई तक का समय निर्धारित किया है। 

इसके लिए सबसे ज्यादा दिक्कतें व्यक्तिगत छात्रों से संपर्क करके उनके नवीं व 11वीं के अंक उन स्कूलों को जुटाने पड़ रहे हैं, जहां से छात्र ने दसवीं व 12वीं का फार्म भरा है। 

कोरोना के कारण परीक्षाओं पर संकट के बादल हैं। जिससे बोर्ड ने नवीं व 11वीं के अंक व्यक्तिगत छात्रों से मंगाए हैं और संस्थागत छात्रों से छमाही, प्री बोर्ड के अंक स्कूलों के पास हैं।

संस्थागत छात्रों का रिकार्ड वेबसाइट पर अपलोड करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। लेकिन, व्यक्तिगत छात्रों के अंक मंगाने के लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करना पड़ रहा है। इसके साथ प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं।

 उप्र सरकार दसवीं के छात्रों को पहले ही प्रोन्नत करने पर विचार कर चुकी है।

अब 12वीं की परीक्षाओं से कोरोना के बादल नहीं छंटने से 11वीं के व्यक्तिगत व 12वीं के छमाही, प्री बोर्ड व तिमाही टेस्ट के अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं।

 28 मई तक अंक अपलोड करने हैं। गुरुवार को तमाम स्कूल इसी प्रयास में जुट रहे। 

अधिकांश स्कूूलों ने छात्रों केे अंक अपलोड कर दिए हैं। व्यक्तिगत छात्राें से भी स्कूल निरंतर संपर्क करके अंक मंगा रहे हैं। इस संबंध में रोजाना स्कूलोंं से संपर्क करके अपडेट लिया जा रहा है। प्रदीप कुमार द्विवेदी, डीआइओएस


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad