एसटीईटी-2019 में 37,447 पदों के विरुद्ध 80,402 सफल घोषित, देखें details - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एसटीईटी-2019 में 37,447 पदों के विरुद्ध 80,402 सफल घोषित, देखें details

एसटीईटी-2019 के 21 जून को जारी परिणाम को लेकर


अभ्यर्थियों के विरोध-प्रतिरोध के बीच बुधवार को शिक्षा विभाग ने इस पात्रता परीक्षा में कुल सफल अभ्यर्थियों की संख्या जारी कर दी। 

एसटीईटी 2019 में कुल 37 हजार 447 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक पदों के विरुद्ध 80 हजार 402 अभ्यर्थियों को सरकार ने सफल अर्थात पात्र (क्वालिफाइड) घोषित किया है और अब ये सभी सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में आवेदन के लिए पात्र होंगे। 

इसको लेकर शिक्षा विभाग ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है कि उत्तीर्ण तथा मेधा सूची में शामिल तथा उत्तीर्ण लेकिन मेधा सूची में नहीं शामिल, दोनों कोटि के अभ्यर्थी पात्र घोषित किये जाते हैं।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को यह भी स्पष्ट कर दिया था कि नियुक्ति एसटीईटी की मेधा सूची से नहीं बल्कि नियोजन इकाई द्वारा तैयार होनेवाली मेधा सूची से होगी।

बहरहाल, बुधवार की शाम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी)-2019 के पेपर -1 और पेपर -2 की रिक्तियों तथा सफल उम्मीदवारों की संख्या के साथ परिणाम को अपने ट्वीटर एकाउंट पर जारी किया। 

इसके मुताबिक पेपर-1 के कुल सात विषयों की 25 हजार 275 रिक्तियों के विरुद्ध 53 हजार 715, जबकि पेपर-2 के कुल आठ विषयों के 12 हजार 172 पदों के विरुद्ध कुल 26667 अभ्यर्थी सफल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad