Govt Scholarship Scheme 2021- 10वीं पास हों या ग्रेजुएट सभी के लिए भारत सरकार दे रही है स्कॉलरशिप - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

Govt Scholarship Scheme 2021- 10वीं पास हों या ग्रेजुएट सभी के लिए भारत सरकार दे रही है स्कॉलरशिप

Govt Scholarship Scheme 2021- स्कूल और कॉलेज


स्टूडेंट्स के लिए भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का मौका है। 

आपने 10वीं पास की हो, 12वीं या ग्रेजुएशन.. पीजी कर रहे हों या कोई डिप्लोमा कोर्स किया हो.. 16 से 40 साल तक की उम्र का हर स्टूडेंट इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकता है। इसका नाम है मेधावी समाधान स्कॉलरशिप।

भारत सरकार के डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत मेधावी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना (Medhavi National Scholarship Scheme) चलाई जाती है। इसके अंतर्गत कई तरह की स्कॉलरशिप्स दी जाती हैं, जिनमें से एक है मेधावी समाधान। 

इस स्कॉलरशिप (Medhavi Samadhan Scholarship 2021) के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया जा चुका है।

पात्रता:

 - 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, कोई भी डिग्री या डिप्लोमा (10वीं न्यूनतम योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं)

 - आयु: 16-40 वर्ष

आवेदन शुल्क 

सभी श्रेणियों के लिए यानी जनरल / ओबीसी / एससी / एसटी कोई पंजीकरण शुल्क नहीं

कहां और कैसे करें अप्लाई

इस स्कॉलरशिप की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। आपको मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम की वेबसाइट medhavionline.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है।

 आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से मेधावी ऐप (Medhavi App) एप्लीकेशन की प्रक्रिया 01 जून से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2021 (रात 11.59 बजे तक) है।

कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप

इस स्कॉलरशिप के लिए एक सामान्य सा ऑनलाइन एग्जाम लिया जाएगा। 

आपको घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप पर मेधावी ऐप के जरिए यह परीक्षा दे सकते हैं। 

परीक्षा 25 जुलाई 2021 को होगी। इसमें कुल 20 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा सिर्फ 10 मिनट की होगी। हर सवाल एक अंक का होगा। हर तीन गलत जवाब पर एक अंक कटेगा।

रीजनिंग एप्टीट्यूड – 6 सवाल

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 6 सवाल

जेनरल अवेयरनेस – 4 सवाल

इंग्लिश – 4 सवाल

कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

यह स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को विभिन्न परीक्षाओं की आवेदन फीस भरने के उद्देश्य से दी जाती है। 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की स्कॉलरशिप मिलती है।

 परीक्षा में 60% या ज्यादा लाने पर 1000 रुपये, 50% से ज्यादा और 60% से कम लाने पर 500 रुपये, 40% से ज्यादा और 50% से कम अंक लाने पर 300 रुपये मिलेंगे।

कब मिलेगी स्कॉलरशिप की राशि

25 जुलाई को परीक्षा के बाद 26 जुलाई को आंसर-की जारी हो जाएगी। रिजल्ट 28 जुलाई को घोषित किया जाएगा। 

रिजल्ट की घोषणा के 7 दिन के अंदर आपको स्कॉलरशिप की राशि दे दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 ईवेंट दिनांक पंजीकरण प्रारंभ: 01.06.2021 (00:00 बजे) पंजीकरण समाप्त: 15.07.2021 (23:59 बजे) परीक्षा दिनांक: 25.07.2021 उत्तर कुंजी और आपत्तियां (यदि कोई हो): 26.07.2021 परिणाम दिनांक: 28.07.2021 छात्रवृत्ति और वितरण वितरण  पंजीकरण शुल्क : 29.07.2021

 छात्रवृत्ति के प्रकार:

 स्कॉलरशिप के प्रकार स्कॉलरशिप राशि टाइप ए स्कॉलरशिप

 (60% और अधिक अंक)

 रु.1000टाइप बी स्कॉलरशिप

 (५०% से अधिक और ६०% से कम अंक)

 500 रुपये टाइप सी छात्रवृत्ति

 (४०% से अधिक और ५०% से कम अंक)

 300

 मेधावी छात्रवृत्ति पंजीकरण केवल मेधावी एंड्रॉइड एप्लिकेशन के माध्यम से किया जाएगा।  एप्लिकेशन को प्ले स्टोर या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है:


 मेधावी आवेदन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


 मेधावी समाधान स्कॉलरशिप परीक्षा 2021 के लिए

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad