7th Pay Commission: महंगाई भत्ते में हुए इजाफे के बाद कितनी बढ़ने वाली है आपकी सैलरी? उदाहरण से समझिए - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

7th Pay Commission: महंगाई भत्ते में हुए इजाफे के बाद कितनी बढ़ने वाली है आपकी सैलरी? उदाहरण से समझिए

लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों


और पेंशनरों के लिए बड़ी राहत वाली खबर आई।

 सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) पर लगी रोक हटा दी है।

 डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। फैसला एक जुलाई 2021 से लागू होगा। यानी अब कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। 


क्या है महंगाई भत्ता और कैसे होती है इसकी गणना?

महंगाई भत्ता वेतन का एक हिस्सा होता है। यह कर्मचारी के मूल वेतन यानी बेसिक का एक तय फीसदी होता है। 

महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है। इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है। 

रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन में भी इसका फायदा मिलता है। सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित महंगाई दर को बेस मानकर महंगाई भत्ता तय करती है।


कितनी बढ़ेगी सैलरी?
महंगाई भत्ता और महंगाई राहत पर 18 महीने से लगी रोक हटाने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के बाद अब कर्मचारियों के मन में यह सवाल है कि उनकी सैलरी कितनी बढ़ने वाली है।

 इसके लिए आपको अपनी बेसिक सैलरी चेक करनी चाहिए। वित्त विशेषज्ञ डॉ. रवि सिंह ने बताया कि डीए बढ़ने से सैलरी में कितना इजाफा होगा। 

आइए इसे हम उदाहरण से समझते हैं-
 

बेसिक सैलरी (प्रति माह)महंगाई भत्ता (17 फीसदी के हिसाब से)महंगाई भत्ता (28 फीसदी के हिसाब से)इजाफा (11 फीसदी)
15,000 रुपये2,550 रुपये4,200 रुपये1,650 रुपये
25,000 रुपये4,250 रुपये7,000 रुपये2,750 रुपये
40,000 रुपये6,800 रुपये11,200 रुपये4,400 रुपये



कितना बढ़ा डीए?
जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ा था। इसके बाद दूसरी छमाही (जून 2020) में इसमें तीन फीसदी का इजाफा हुआ था। 

जनवरी 2021 में यह चार फीसदी और बढ़ा था। इस तरह डीए 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया था।

 हालांकि, सरकार ने कोरोना के चलते पिछले साल जनवरी से ही इस पर रोक लगाई हुई थी। अब रोक हटा दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad