UGC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती योग्यता के लिए पीएचडी अनिवार्यता की डेट बढ़ाई - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UGC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती योग्यता के लिए पीएचडी अनिवार्यता की डेट बढ़ाई

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीजी) ने विश्वविद्यालयों के


विभागों में सहायक आचार्य (Assistan Professor) भर्ती के लिए पीएचडी उपाधि की अनिवार्यता की डेट बढ़ा दी है।

 यूजीजी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 01 जुलाई 2023 से किसी भी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पीएचडी उपाधि अनिवार्य होगी।

यानी 01 जुलाई 2023 से पहले असिस्टेंट प्रोफसर भर्ती के लिए पीएचडी की अनिवार्यता नहीं रहेगी। यूजीसी नेट पास अभ्यर्थी बिना पीएचडी के ही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इससे पहले यूजीसी ने 01-07-2021 के बाद जारी होने वाले भर्ती विज्ञापनों में पीएचडी योग्यता अनिवार्य करने की घोषणा की थी। लेकिन अब पीएचडी की अनिवार्यता डेट बढ़ाकर 01 जुलाई 2023 कर दी गई है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार, यह आदेश यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में उच्च शिक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए अमेंडमेंट रेगुलेशन 2021 के तहत है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad