CTET 2021 EVS Train Based Questions: रेलगाड़ी वाले सवाल जो परीक्षा मे बार बार पूछे जाते है, यहां देखें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET 2021 EVS Train Based Questions: रेलगाड़ी वाले सवाल जो परीक्षा मे बार बार पूछे जाते है, यहां देखें

 शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा (Central Teacher


Eligibility Test-CTET) पास करना बेहद आवश्यक है। इस बार सीटेट परीक्षा का आयोजन CBSE द्वारा 16 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा। 

यदि आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां हम पर्यावरण अध्ययन (EVS) के अंतर्गत पूछे जाने वाले एक ऐसे टॉपिक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जहां से आप बहुत ही आसानी से दो नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले ट्रेन व दिशा-दूरी संबंधी सवालों के बारे में जो पर्यावरण अध्ययन विषय (EVS) के अंतर्गत पूछे जाते हैं। 

यदि आप सीटेट पेपर-1 देने जा रहे हैं तो EVS सेक्शन के अंतर्गत 1 से 2 सवाल ट्रेन व दिशा-दूरी से संबंधित पूछे जाएंगे हैं।

 यहां हम सीटेट की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए ट्रेन, दिशा-दूरी वाले सवाल शेयर कर रहे हैं जिन्हें सॉल्व कर आप परीक्षा में दो नंबर पक्की कर सकते हैं आपको सिर्फ एक बार इन प्रश्नों को सॉल्व करने का सही तरीका सीखना है जिसके बाद आप आसानी से इन सवालों को सॉल्व कर सकेंगे ।

ट्रेन, दिशा-दूरी वाले सवालो को सॉल्व करने के लिए याद रखें ये ट्रिक- CTET EVS Train Questions Trick

दिशा दूरी से संबन्धित इन सवालो को सॉल्वे करने के लिए आपको speed & distance का सूत्र याद रखना होगा और इसके अलावा समय की इकाई को बदलना सीखना होगा। इन सवालो को सॉल्व करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें-


चाल = दूरी / समय


दूरी = चाल x समय


समय = दूरी / चाल


चाल को मीटर/सैकण्ड से किमी/घंटा में बदलने के लिए 18/5 से गुणा करते हैं ।


किमी/घंटा से मी /सैकण्ड में बदलने के लिए 5/18 से गुणा करते है।


किमी./घटा को मी / मिनट में बदलने के लिए 50/ 3 से गुणा करते है


CTET 2021 EVS Train Based Questions— रेलगाड़ी वाले प्रश्न जो CTET परीक्षा मे बार बार पूछे जाते हैं

1.कोई व्यक्ति 29 नवंबर 2020 को एक एक्सप्रेस ट्रेन में सूरत गुजरात से नगरकोइल केरल जाने के लिए बैठा ।यह ट्रेन सूरत से 19:45 बजे चली और 1 दिसंबर 2020 को 11:45 बजे नागरकोइल पहुंची । यदि सूरत से नगरकोइल के बीच ट्रेन मार्ग की दूरी 2120 किलोमीटर है, तो इस यात्रा में ट्रेन की औसत चाल थी ?


(a) 132 किमी /घंटा


(b) 53 किमी/घंटा


(c) 40 किमी/घंटा


(d) 52 किमी/ घंटा


Ans-(b)


2.कोई व्यक्ति 30 अगस्त 2015 को किसी एक्सप्रेस ट्रेन में अहमदाबाद से त्रिवेंद्रम जाने के लिए बैठा ।यह ट्रेन 13:30 बजे अहमदाबाद से छूटी और 1 सितंबर 2015 को 7:30 बजे त्रिवेंद्रम पहुंची । यदि अहमदाबाद से त्रिवेंद्रम के बीच की दूरी 2268 किलोमीटर है । तो इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन की औसत चाल थी ?


(a) 42 m/s


(b) 15 m/s


(c) 9 m/s


(d) 54 m/s


Ans-(b)


3.एक रेलगाड़ी हैदराबाद से शुक्रवार को समय 13:15 पर चली हो शनिवार को बेंगलुरु सुबह 7:30 पर पहुंची यात्रा में लगा समय क्या था ?


(a) 18 घंटे 15 मिनट


(b) 19 घंटे 45 मिनट


(c) 5 घंटे 35 मिनट


(d) 12 घंटे 45 मिनट


Ans-(a)


4.कोई रेलगाड़ी गांधीधाम से 16 जुलाई 2014 को प्रातः 5:15 बजे स्टेशन छोड़ कर 18 जुलाई 2014 को प्रातः 4:45 बजे नगरकोइल स्टेशन पहुंचती है रेलगाड़ी द्वारा चली गई दूरी 2649 किलोमीटर है इस रेलगाड़ी की औसत चाल किलोमीटर प्रति घंटे में लगभग है?


(a) 57


(b) 56


(c) 55


(d) 54


Ans-(b)


5.कोई लड़का मडगांव से 30 जून 2019 को किसी रेलगाड़ी में सवार हुआ । यह रेलगाड़ी 9:45 बजे मडगांव से चली तथा अगले दिन 7:15 बजे नगरकोइल पहुंची ।यदि इस समय अंतराल में रेलगाड़ी द्वारा तय की गई दूरी 1161 किलोमीटर है तो रेलगाड़ी की आवश्यकता थी ?


(a) 57 किमी/ घंटा


(b) 51.5 किमी/घंटा


(c) 54 किमी/घंटा


(d) 54.5किमी /घंटा


Ans-(c)


6.जब कोई व्यक्ति ट्रेन द्वारा अहमदाबाद से केरल की यात्रा करता है ,तो वह अनेक सुरंगों को पार करता है । यह सुरंगे _____ पर्वतों में है ?


(a) विंध्याचल


(b) पश्चिमी घाट


(c) अरावली 


(d) पूर्वी घाट


Ans-(b)


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad