PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में 145 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता व सैलरी समेत खास बातें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में 145 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता व सैलरी समेत खास बातें

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मैनेजर और सीनियर मैनेजर के 145 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू होगी।


 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है। उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि 12 जून है।

पीएनबी में भर्ती का ब्योरा
इस भर्ती से पीएनबी में 145 पद भर जाएंगे। इनमें 40 पद मैनेजर (रिस्क) के, 100 पद मैनेजर (क्रेडिट) के और 5 पद सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) के हैं। 

आयु सीमा : सभी मैनेजर पदों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष  तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी। 

सीनियर मैनेजर पदों (ट्रेजरी) के लिए आयु की अधिकतम सीमा 37 वर्ष है। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान 

मैनेजर रिस्क - 48170-1740/1-49910-1990/10-69810 रुपये

मैनेजर क्रेडिट - 48170-1740/1-49910-1990/10-69810

सीनियर मैनेजर ट्रेजरी - 63840-1990/5-73790-2220/2-78230

आवेदन शुल्क - एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए 50 रुपये और अन्य सभी वर्गों के लिए 850 रुपये। 

चयन 

चयन, ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा। केवल पात्रता मानदंडों को पूरा करने से ही कोई अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने का पात्र नहीं होगा। 

ऑनलाइन परीक्षा रीजनिंग, अंग्रेजी, मात्रात्मक अभिक्षमता से 40-40-40 व व्यवसायिक ज्ञान से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

योग्यता व अन्य विस्तृत डिटेल के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें - 

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर 22 अप्रैल से 7 मई तक आवेदन कर सकेंगे। 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad