उत्तर प्रदेश के अनुदेशक और शिक्षा मित्रों को जून माह में वेतन नहीं मिलेगा। अब इस दौरान काम भी नहीं लिया जाना चाहिए तो फिर रोजना सरकारी फरमान जारी क्यों होते है? इसका जबाब आज तक कोई अधिकारी नहीं देता है केवल आदेश आगे भेज कर अपनी जिम्मेदारी पूरी करता है। '
आज इसी क्रम में एक आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार शिक्षक,अनुदेशक और शिक्षा मित्र को 5 जून को मिशन लाइफ नामक प्रोगाम का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल के सभी छात्रों और शिक्षकों के द्वारा भाग लिया जाएगा। फिर इसक प्रोग्राम की फ़ोटो वीडियो की सरकार की वेबसाइट https://merilife.org/ पर अपलोड करना होगा।
No comments:
Post a Comment