यूपी में 182 और शिक्षिकाएं मिलीं संदिग्ध, जांच के आदेश - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी में 182 और शिक्षिकाएं मिलीं संदिग्ध, जांच के आदेश

प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में 182 और
शिक्षिकाएं सहज मिली हैं।
  बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 15 जुलाई तक इनकी जांच करने और गहनता की पुष्टि होने पर शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work

  इनको अब तक किए गए वेतन भुगतान की रिकवरी भी होगी।
 प्रदेश में संचालित 746 केजीबीवी में कुल 5486 शिक्षिकाएं और वार्डन कार्यरत हैं।
  अनामिका शुक्ला के नाम से फर्जी शिक्षाओं के कार्यरत होने का खुलासा होने के बाद विभाग ने इन विद्यालयों की सभी शिक्षकों की जांच के आदेश दिए थे।

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME

 सभी जिलों में शिक्षकों के मूल दस्तावेज मांगे गए थे।  5380 शिक्षकों ने अपने मूल दस्तावेज जमा कराए हैं।
 4850 शिक्षाओं का आधार सत्यापन भी हो गया है।  जांच में 182 शिक्षिकाएं और वार्डन योग्य मिली हैं।

Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities

  देवरिया में 28, प्रयागराज में 11, हाथरस में 9, वाराणसी, भदोही, मेरठ में आठ-आठ, जालौन व बलरामपुर में छह-छह, हरदोई में पांच, हमीरपुर में 4, सुल्तानपुर और उन्नाव में तीन-तीन, मिर्जापुर और मथुरा में।  दो-दो सहज शिक्षिकाएं मिली हैं।
 वहीं 563 शिक्षक व वार्डन ने डुप्लीकेट दस्तावेज जमा कराए हैं, उन्होंने मूल प्रति चुनने की बात कही है।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students


  बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने महिला समाख्या के 34 व एनजीओ के 24 केजीबीवी में कार्यरत शिक्षकों के मूल दस्तावेज संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी को जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad