समस्त विद्यालय प्रबन्ध समिति (SMC) के नवीन खाते SBI में खोले जाने का आदेश जारी, देखें। - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

समस्त विद्यालय प्रबन्ध समिति (SMC) के नवीन खाते SBI में खोले जाने का आदेश जारी, देखें।

जिला परियोजना कार्यालय का नया ZERO BALANCE SUBSIDIARY ACCOUNT (ZBSA) खाता भारतीय स्टेट बैंक के किसी शाखा में खोले जाने के निर्देश दिये गये है।

 उक्त की भाँति ही सभी विद्यालय प्रबंध समिति (SMCS) का भी ZERO BALANCE SUBSIDIARY ACCOUNT (ZBSA), भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा में खोला जायेगा। उक्त खाते का संचालन प्रधानाध्यापक तथा अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा।

उक्त के क्रियान्वयन हेतु अपने जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश जारी करने का कष्ट करें कि विद्यालय प्रबंध समिति (SMCs) के नया खाता ZERO BALANCE SUBSIDIARY ACCOUNT (ZBSA) खोलने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी SMC के कार्य की सुविधा अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की किसी नजदीकी शाखा का चयन कर लें तथा इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी को उपलब्ध करा दें।

 जिला परियोजना कार्यालय द्वारा इस प्रकार जनपद के समस्त विद्यालय प्रबंध समिति (SMCs) की सूचना ब्लॉक संसधान केन्द्रवार (संलग्न 1 ) एकत्र करके हार्ड एवं सॉफ्ट कापी में राज्य परियोजना कार्यालय को प्रेपित करें।

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, लखनऊ को आपसे प्राप्त ब्लॉकवार भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं (जहाँ खाता खोला जाना है) का विवरण उपलब्ध करा दिया जायेगा।

इस सूचना के आधार पर सम्बन्धित बैंक शाखा के प्रबन्धक द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सम्पर्क करके प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वयं भी सम्बन्धित शाखा में सम्पर्क करके खाता खोलने सम्बन्धी प्रकिया को समझ लें तथा बैंक को सहयोग प्रदान करें। 

विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) के खाते हेतु खाताधारक का नाम SS (EE) - PSPS Name Bloc Name District Name, UDISE CODE (For Example SS(EE)-PS-PS Akbara ACCHNERA AGRA, 150206201) होगा |

विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) का खाता खोलने हेतु प्रधानाध्यापक तथा अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति का परिचय तथा नमूने के हस्ताक्षर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रपत्र (संलग्न 2 ) पर प्रमाणित करेंगे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा यह हस्ताक्षरित प्रपत्र सम्बंधित बैंक शाखा को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त खाता खोलने हेतु बैंक शाखा द्वारा जो भी फॉर्म तथा अन्य अभिलेख (फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि) माँगे जॉय वह भी उपलब्ध करा दिया जाय





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad