राजस्थान शिक्षा विभाग भर्ती : 1000 से ज्यादा शिक्षकों को नियमित करने का आदेश, कार्यरत 105 प्रधानाचार्य हुए स्थाई - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

राजस्थान शिक्षा विभाग भर्ती : 1000 से ज्यादा शिक्षकों को नियमित करने का आदेश, कार्यरत 105 प्रधानाचार्य हुए स्थाई

राजस्थान संस्कृत शिक्षा निदेशालय राजस्थान द्वारा विभागाधीन
संस्थाओं में कार्यरत 105 प्रधानाचार्य (वरिष्ठ उपाध्याय), 38 प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका), 190 प्रध्यापक एवं 611 वरिष्ठ अध्यापकों का स्थाईकरण किया गया है।

Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses


एक हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियमित करने का आदेश
संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने बताया कि 98 वरिष्ठ अध्यापकों (गणित-विज्ञान विषय) को पदोन्नति एवं इन संस्थाओं में कार्यरत 1003 तृतीय श्रेणी अध्यापकों के प्रोबेशन काल पूर्ण होने पर उनके वेतन नियमितिकरण के आदेश जारी किए जा चुके हैं।



राज्य सेवा के प्राचार्य आचार्य.शास्त्री, प्रोफेसर.सहायक निदेशक, व्याख्याता (महाविद्यालय स्तर), प्रधानाचार्य वरिष्ठ उपाध्याय, प्रधानाध्यापक प्रवेशिका, प्राध्यापक (विद्यालय स्तर), अध्यापक, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षक द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी मंत्रालयिक संवर्ग मय चतुर्थ श्रेणी की एक अप्रैल 2020 तक की वरिष्ठता सूची जारी की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad