PGT Bharti 2026 : UPSESSB चयन में धांधली, Phd की बजाय NET के आधार पर की भर्ती - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

PGT Bharti 2026 : UPSESSB चयन में धांधली, Phd की बजाय NET के आधार पर की भर्ती

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रवक्ता 2016 भर्ती
में अनियमितता का मामला सामने आया है।

 एक अभ्यर्थी डॉ. अनूप सिंह ने श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर के लिए कमल कुमार त्रिपाठी के चयन पर सवाल उठाया था।


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME

उनका कहना था कि कमल कुमार को नेट लिए 10 अंक का भारांक देकर चुन लिया गया जबकि नियमानुसार पीएचडी या डीफिल करने वालों को ही 10 अंक का भारांक मिल सकता है।

 इस पर हमीरपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा ने 27 अगस्त को अपनी जांच रिपोर्ट चयन बोर्ड को भेजी है।
डीआईओएस हमीपुर का कहना है कि अभ्यर्थी से पूछने पर उन्होंने बताया कि चयन बोर्ड के फार्म में नेट का विवरण भरा था जिसके लिए 10 अंक का भारांक मिला है।

 नेट का प्रमाणपत्र और आवेदन पत्र भी प्रस्तुत किया। आवेदन के समय ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि पीएचडी या डीफिल की उपाधि धारकों को ही अतिरिक्त 10 अंक मिलेंगे।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

 डीआईओएस हमीरपुर की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई चयन बोर्ड को करनी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad