36590 अध्यापक भर्ती : जनपदवार चयन / नियुक्ति हेतु काउन्सिलिंग की कार्यवाही संबंधी circular जारी, देखें विस्तृत आदेश - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

36590 अध्यापक भर्ती : जनपदवार चयन / नियुक्ति हेतु काउन्सिलिंग की कार्यवाही संबंधी circular जारी, देखें विस्तृत आदेश

 शासनादेश संख्या-344/68-5-2020/ दिनांक 13 मई, 2020, शासनादेश संख्या-355/68 -5- 2020/ दिनांक 16 मई, 2020 एवं शासनादेश संख्या-391 / 68-5-2020 दिनांक 26 मई, 2020 के कम में पूर्व में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष 67867 अभ्यर्थियों की एन0आई0सी0 से प्राप्त अनन्तिम चयन सूची का प्रकाशन दिनांक 01.06.2020 को किया गया था माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या-11198/2020 रामशरण मौर्या व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेशानुपालन में एन0आई0सी0 द्वारा 31277 अभ्यर्थियों की चयन एवं जनपद आवंटन की सूची प्राप्त करायी गयी थी जिसके कम में चयन/नियुक्ति की कार्यवाही के उपरान्त शेष 36590 पदों पर एन0आई0सी0 द्वारा प्राप्त करायी गयी अभ्यर्थियों की चयन एवं जनपद आवंटन की सूची के आधार पर काउन्सिलिंग की कार्यवाही की जानी है।

जनपद स्तर पर दिनांक 02.12.2020 से 04.12.2020 के मध्य काउन्सिलिंग करायी जानी है ।

 काउन्सिलिंग के सम्बन्ध में निर्देश निम्नवत है -

1- 36590 पदों पर एन0आई0सी0 द्वारा अभ्यर्थियों की चयन एवं जनपद आवंटन की सूची जो प्राप्त करायी जायेगी दिनांक 01.12.2020 को एक्सेल सीट पर उपलब्ध करायी जायेगी।

 2- अनन्तिम चयन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के शैक्षिक / अन्य अभिलेखों की जांच दिनांक 02.12.2020 एवं 04.12.2020 को की जायेगी। 

ऑनलाइन आवेदन हेतु निर्धारित तिथि दिनांक 28.05.2020 को अभ्यर्थी द्वारा भरे गये ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं समस्त शैक्षिक / अन्य सुसंगत अभिलेख जैसे जाति, दिव्यांगता, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण के साथ उपस्थित होंगे।

3- 36590 सहायक अध्यापक के पदों पर जनपदवार चयन / नियुक्ति हेतु काउन्सिलिंग की कार्यवाही उ0प्र0 बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (अद्यतन संशोधित) में गठित जनपदीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

4- जनपदीय चयन समिति अनन्तिम चयन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के शैक्षिक / प्रशिक्षण एवं अन्य अभिलेखों की जांच करते हुए काउन्सिलिंग की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।

 नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने एवं विद्यालय आवंटन के सम्बन्ध में पृथक से निर्देश निर्गत किये जायेंगे ।


यहां देखें विस्तृत जानकारी-GO CIRCULAR




Add caption


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad