ICSE Class 10 , ISC Class 12 Exam 2021 dates : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE, ISC) द्वारा कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम-टेबल जारी, देखें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

ICSE Class 10 , ISC Class 12 Exam 2021 dates : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE, ISC) द्वारा कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम-टेबल जारी, देखें डिटेल्स

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE,


ISC) ने कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम-टेबल जारी कर दिया। 

कक्षा 12 की परीक्षाएं 8 अप्रैल 2021 से और 10वीं की परीक्षाएं 5 मई 2021 से शुरू होंगी। 

आईसीएसई (Class X) और आईएससी (Class XII) की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब परीक्षा परीक्षा का अपना टाइम-टेबल विषयवार आईसीएसई, आईएससी की वेबसाइट www.cisce.org पर देख सकते हैं।

 इसके साथ ही छात्र यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी परीक्षा डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा टाइम-टेबल जारी करने के साथ ही आईसीएसई ने कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।


5 मई से शुरू होगी  ICSE (class 10) की परीक्षा-
सीआईएससीई की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 मई 2021 से शुरू होंगी और 7 जून 2021 तक चलेंगी। 


10वीं का पहला पेपर इंग्लिश लैंग्वेज पेपर-1 होगा वहीं आखिरी पेपर ग्रुप-3 इलेक्टिव विषय का होगा।


 वहीं आईएससी (12वीं) की परीक्षाएं 8 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी और 16 जून तक चलेेंगी।


करीब तीन लाख बच्चे ले सकते हैं परीक्षा में भाग-
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) हर वर्ष आईसीएसई (10वीं कक्षा- इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और आईएससी (12वीं - इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) परीक्षा का आयोजन करता है। 


इस साल भी करीब तीन लाख छात्र सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षा में भाग ले सकते हैं। 


 ICSE में पिछले वर्ष 2,07,902 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए थे यानी ICSE में 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 


वहीं ISC में पिछले वर्ष 88,409 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए, यानी ISC में 96.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।


यहां देखें नोटिफिकेशन


Timetable of ICSE (Class X) Year 2021 Examination


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad