IERT के नए शैक्षिक सत्र में दाखिले को 8 जून से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई तय - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

IERT के नए शैक्षिक सत्र में दाखिले को 8 जून से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई तय

Admission 2021: आईईआरटी के नए सत्र 2021-22 में


दाखिले के लिए मंगलवार यानी 8 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई तय की गई है। 

डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए 24 एवं मैनेजमेंट के लिए 27 अगस्त को प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा शहर के विभिन्न केंद्रों पर सुबह 9 से 12 बजे के बीच होगी।

 ज्ञात हो कि पिछले सत्र में 12 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था। कोरोना के चलते इस बार आवेदन विलंब से शुरू हुआ है।

सभी पाठ्यक्रमों में 1275 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिए जाएंगे। संस्थान में तीन एवं दो वर्षीय पाठ्यक्रम का संचालन होता है। तीन वर्षीय इंजीनियरिंग में 13 ब्रांचों में प्रवेश होगा। डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रत्येक ब्रांच में 75-75 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिए जाएंगे। 

इसमें इलेक्ट्रिकल्स, सिविल, सिविल कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्टूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ऑटो मोबाइल, मैकेनिकल पॉवर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ट्यूबेल इंजीनियरिंग और प्लास्टिक इंजीनियरिंग में 75-75 सीटें हैं।

वहीं दो वर्षीय डिप्लोमा पीडीसीए (पोस्ट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन) में 30 और मैनेजमेंट की तीन ब्राचों में 225 सीटों के सापेक्ष प्रवेश होंगे। 

संस्थान के परीक्षा सचिव डॉ. केबी सिंह ने बताया कि नए सत्र में प्रवेश के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad