53 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती : आंगनबाड़ी की भर्ती प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी करने के निर्देश  - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

53 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती : आंगनबाड़ी की भर्ती प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी करने के निर्देश 

53 हजार पदों पर चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और


सहायिकाओं के भर्ती में हो देरी पर शासन ने सख्ती दिखाई है।

 31 अगस्त तक और जिन जिलों में विज्ञापन जारी नहीं हुए हैं वहां 15 सितंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में 53 हजार पदों पर चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के भर्ती में हो देरी पर शासन ने सख्ती दिखाई है। 

जिन जिलों में भर्ती विज्ञापन जारी हो चुके हैं, उनमें 31 अगस्त तक और जिन जिलों में विज्ञापन जारी नहीं हुए हैं वहां 15 सितंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

 इस संबंध में प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग वी हेकाली झिमोमी ने मंगलवार को सभी डीएम को निर्देश दिए हैं।

अब तक मात्र 42 जिलों में ही भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो पाए हैं। शेष 33 जिलों में विज्ञापन तक जारी नहीं हुए हैं।

 जिन जिलों ने विज्ञापन नहीं जारी किया है उनमें अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बहराइच, बरेली, बस्ती, भदोही, बलरामपुर, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, लखीमपुर, महराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, संतकबीर नगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव व बुलंदशहर जिले शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad