69 हजार शिक्षक भर्ती में 28-29 जून को काउंसिलिंग से छूटे अभ्यर्थियों की 17-18 अगस्त 2021 में काउंसिलिंग कराए जाने का आदेश जारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69 हजार शिक्षक भर्ती में 28-29 जून को काउंसिलिंग से छूटे अभ्यर्थियों की 17-18 अगस्त 2021 में काउंसिलिंग कराए जाने का आदेश जारी

 69000 शिक्षक भर्ती में 28-29 जून को काउंसिलिंग से छूटे


अभ्यर्थियों की 17-18 अगस्त 2021 में काउंसिलिंग कराए जाने का आदेश जारी- 


69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों पर चयन / नियुक्ति के आदेश के अनुपालन में आप द्वारा प्रेषित रिक्त पदों में पूर्व से अनुसूचित जनजाति के रिक्त पदों को जोड़ते हुए, एन०आई०सी० द्वारा चयन श्रेणी के आधार पर परीक्षणोपरान्त रिक्त 6696 पदों पर विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से अनन्तिम चयन / जनपद आवंटन सूची जनपदवार श्रेणीवार प्राप्त कराया गया है जिसे परिषद की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर प्रकाशित करते हुए दिनांक 28.06.2021 एवं 29.06.2021 को काउन्सिलिंग आयोजित गयी थी।

उक्त के सम्बन्ध में परिषद कार्यालय के पत्रांक बे०शि०प० / 10777-11022 / 2021-22 दिनांक 26.06. 2021 द्वारा विस्तृत निर्देश दिये गये थे। एन०आई०सी० द्वारा प्राप्त करायी गयी 6696 पदों के सापेक्ष अनन्तिम चयन / जनपद आवंटन की सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थी जो किन्ही कारणों से दिनांक 28.06 2021 एवं 29.06.2021 को जनपद स्तर पर आयोजित काउन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं कर सके को दिनांक 17.08.2021 एवं 18.08.2021 को अभिलेखों का परीक्षण (काउन्सिलिंग) में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान की जाती है।

 निर्धारित तिथि 18.08.2021 या इसके पूर्व का निर्गत बैंक ड्राफ्ट मान्य होगा।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार केवल 6696 अनन्तिम चयन / जनपद आवंटन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी जो किन्हीं कारणों से काउन्सिलिंग में अनुपस्थित थे को ही परिषद द्वारा दिये गये निर्देश एवं निर्गत सुसंगत शासनादेशों में दिये गये निर्देशों के क्रम में नियमानुसार काउन्सिलिंग कराते हुए अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad