CTET 2021 EVS Map Based Questions: सीटीईटी परीक्षा में पूछे जाते है मानचित्र आधारित ये प्रश्न - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET 2021 EVS Map Based Questions: सीटीईटी परीक्षा में पूछे जाते है मानचित्र आधारित ये प्रश्न

 CTET 2021: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसम्बर


2021 से शुरू होने जा रही है ऐसे मे शिक्षक बनने की राह पर निकले लाखो अभ्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी मे जुटे हुए है।

 CTET एक कठिन परीक्षा मानी जाती है जिसे पास करने के लिए सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बहुत जरूरी है।

 इस बार CBSE द्वारा CTET परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड मे आयोजित की जाएगी। 

कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनने हेतु पेपर-1 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल मे हम EVS के एक ऐसे टॉपिक के बारे मे बात करने जा रहे है जो कि आपको परीक्षा मे फ्री के 2 से 4 नंबर आसानी से लेने मे मद्दद करता है, हम बात कर रहे है EVS मानचित्र आधारित प्रश्नो (map based EVS Question) की जो आपको सीटीईटी के सभी पुराने प्रश्न पत्रो मे देखने को मिलेंगे। 

यदि आप एक बार इन्हें सॉल्व करने का कोंसेप्ट समझ लेते है तो आप आसानी से इन सवालो के जबाब दे सकते है।

महत्वपूर्ण बिंदु

ऐसे सॉल्व करे प्रश्न – How to Solve “EVS Map Based Questions” in CTET Paper 1

भारत के मानचित्र का करे अध्ययन, रखें इन बातो का ध्यान–

EVS Map Based Questions- इन सवालो से समझे कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे CTET 2021 परीक्षा में 

पर्यावरण अध्ययन से CTET Paper 1 मे 30 प्रश्न आते है जिनमे से 2-4 प्रश्न हमेशा मानचित्र आधारित पूछे जाते है इन सवालो को बहुत ही आसानी से आप सॉल्व कर सकते है इसके लिए आपको भारत देश के मानचित्र को अच्छे से याद करना होगा।

 इसके साथ ही आपको दिशाओ का ज्ञान होना भी आवश्यक है यहा हमने CTET के पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए EVS Map Based Questions शेअर किए है जो आपको परीक्षा मे पूछे जाने वाले इन प्रश्नो को समझने मे मदद करेंगे। 

भारत के मानचित्र का करे अध्ययन, रखें इन बातो का ध्यान–

मानचित्र का अध्ययन करते समय आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए

राज्यो की मेप मे स्थिति को दिशा सूचक के आधार पर याद रखे

सभी राज्य के सीमा से लगे पड़ोसी राज्यो के नाम ध्यान रखें

समुद्री सीमा से लगे हुए राज्यो के नाम व मेप मे उनकी स्थिति को याद रखें



EVS Map Based Questions- इन सवालो से समझे कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे CTET 2021 परीक्षा में 

1. केरल के निकटवर्ती राज्य हैं?

(A)  कर्नाटक और महाराष्ट्र

(B) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक

(C) तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश

(D) तमिलनाडु और कर्नाटक

उत्तर- (D) तमिलनाडु और कर्नाटक

2. भारत की आजादी से पहले महात्मा गांधी ने जिस दांडी के समुद्र तट पर अपनी प्रसिद्ध यात्रा की थी वह भारत के नीचे दिए गए किस राज्य में स्थित है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) आंध्र प्रदेश

(D) कर्नाटक

उत्तर- (A) गुजरात

3. भारत में बिहार के संबंध में जम्मू और कश्मीर और गोवा का स्थान क्या है?

(B) पश्चिम और पूर्व ( West and East) 

(C) पूर्व और पश्चिम (East and West)

(D) दक्षिण- पश्चिम और उत्तर पूर्व (South-west and North east)

उत्तर- (D) दक्षिण- पश्चिम और उत्तर पूर्व (South-west and North east)

4. निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से किस एक समूह के समुद्र तट अरब सागर पर हैं?

(A) तमिलनाडु आंध्रप्रदेश कर्नाटक

(B) कर्नाटक केरल गुजरात

(C) आंध्र प्रदेश तेलंगाना उड़ीसा

(D) केरल कर्नाटक पश्चिम बंगाल 

उत्तर- (B) कर्नाटक केरल गुजरात

5. तमिलनाडु के पड़ोसी राज्य कौन से हैं?

केरल आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र

(B) आंध्र प्रदेश ओडिशा कर्नाटक

(C) आंध्र प्रदेश केरल कर्नाटक

(D) कर्नाटक छत्तीसगढ केरल

उत्तर- (C) आंध्र प्रदेश केरल कर्नाटक

6. भारत में कुल तटीय राज्यों की संख्या कितनी है?

(A) 9

(B) 8

(C) 5

(D) 10

उत्तर- (A) 9

7. किसी डॉक्टर का घर X पर स्थित है तथा उसका अस्पताल Y पर स्थित है डॉक्टर के घर से अस्पताल जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है अतः डॉक्टर पहले A पर जाता है जो X के ठीक पूर्व में 600 मीटर की दूरी पर है फिर B पर जाते है जो A के ठीक दक्षिण में 450 मीटर की दूरी पर है फिर वह C पर जाते हैं जो B के ठीक पश्चिम में 120 मीटर की दूरी पर है और अंत में वह Y पर अपने अस्पताल पहुंचते हैं जो C के ठीक उत्तर में 90 मीटर की दूरी पर है अस्पताल के सापेक्ष डॉक्टर की घर की सही दिशा क्या है?

(A) उत्तर पूर्व (North East)

(B) दक्षिण पश्चिम (South West)

(C) उत्तर पश्चिम (North West)

(D) दक्षिण पूर्व ( South East)

उत्तर- (C) उत्तर पश्चिम (North West)

व्याख्या-



8. आप X पर स्थित हैं और आपका विद्यालय Y पर स्थित है आपके घर से आपके विद्यालय तक जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है अतः आप पहले A पर जाते हैं जो X के ठीक उत्तर में 30 मीटर की दूरी पर है फिर आप B पर जाते हैं जो A ठीक पश्चिम में 40 मीटर की दूरी पर है फिर आप C पर जाते हैं जो B के ठीक उत्तर में 30 मीटर की दूरी पर है और अंत में आप Y पर अपने विद्यालय पहुंचते हैं जो C के ठीक पश्चिम में 40 मीटर दूर स्थित है विद्यालय के सापेक्ष आपकी घर की सही दिशा क्या है?

(A) उत्तर पश्चिम (North West)

(B) ठीक दक्षिण (just South)

(C) ठीक पूर्व (Just East)

(D) दक्षिण पूर्व (South East)

उत्तर- (D) दक्षिण पूर्व (South East)




9. झारखंड हमारे देश के मानचित्र पर कहां स्थित है?

(A) उड़ीसा के उत्तर में (North of Orissa)

(B) उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh)

(C) छत्तीसगढ़ का दक्षिण पूर्व (Southeast of Chhattisgarh)

(D) पश्चिम बंगाल के पूर्व में ( East of West Bengal) 

उत्तर- (A) उड़ीसा के उत्तर में (North of Orissa)

10. गांधीधाम (गुजरात) का रहने वाला कोई व्यक्ति पहले भोपाल (मध्य प्रदेश) और फिर हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) जाना चाहता है उसके यात्रा की दिशाएं क्या होंगी?

(A) पहले पश्चिम दिशा में और फिर दक्षिण दिशा में

(B) पहले दक्षिण दिशा में फिर पश्चिम दिशा में

(C) पहले पूर्व दिशा में फिर दक्षिण दिशा में

(D) पहले दक्षिण दिशा में और फिर पूर्व दिशा में

उत्तर- (C) पहले पूर्व दिशा में फिर दक्षिण दिशा में

यहाँ हमने CTET परीक्षा के लिए जरूरी जानकारी पर चर्चा की है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट www.updatesbit.com को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad