UPSSSC ने हेल्थ वर्कर भर्ती का परीक्षा कार्यक्रम कर दिया है जारी, अब हो रही है राजस्व लेखपाल भर्ती की तैयारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPSSSC ने हेल्थ वर्कर भर्ती का परीक्षा कार्यक्रम कर दिया है जारी, अब हो रही है राजस्व लेखपाल भर्ती की तैयारी

 UPSSSC जोर-शोर से लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहा है।


इस भर्ती के संबंध में आयोग की ओर से नवंबर के आखिर तक नोटिफिकेशन जारी करने की संभावना जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का रिजल्ट जारी करने के बाद अब राज्य के कई विभागों में रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। 

इसी कड़ी में आयोग ने 9,212 हेल्थ वर्कर भर्ती 2021 का भी परीक्षा कार्यक्रम और पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। अनुमान है अन्य विभागों में भी खाली पड़े पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत जल्द से जल्द कर दी जाएगी। 

जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर 2021 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के आधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9,212 रिक्त पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोजित होनी वाली परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम को स्वीकृति प्रदान की गई है। 

हालांकि लाखों की संख्या में प्रतियोगी उम्मीदवार लंबे समय से राजस्व लेखपाल के पदों पर होने वाली भर्ती का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक आयोग की तरफ से इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर हरी झंडी नहीं मिल पा रही है। 

इस भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की आधिकारिक सूचना के लिए उम्मीदवार यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर विज़िट करते रहें।

इन विभागों में निकाली जानी हैं भर्तियां  

यूपीएसएसएससी  ने राज्य के ग्रुप-सी/डी पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की शुरुआत की है। 

इस एग्जाम में सफल होने के बाद अभ्यर्थी सीधे मुख्य परीक्षा के लिए अपनी दावेदारी कर सकेंगे। हाल ही में इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया गया है, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।

 बता दें कि पीईटी प्रमाणपत्र की आवश्यकता यूपी के कई महत्वपूर्ण विभागों के पदों में होने वाली भर्तियों में पड़ेगी। इसमें राजस्व विभाग, कृषि विभाग, नलकूप विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad