राजकीय शिक्षकों के 7414 पदों पर भर्ती लंबित, अब भर्ती कैलेंडर जारी करेगा यूपीपीएससी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

राजकीय शिक्षकों के 7414 पदों पर भर्ती लंबित, अब भर्ती कैलेंडर जारी करेगा यूपीपीएससी

 प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में स्वीकृत शिक्षकों के एक


तिहाई पदों पर चयन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के विचाराधीन है।

 माध्यमिक शिक्षा विभाग ने समय-समय पर इन पदों पर चयन के लिए रिक्त पदों की सूचना आयोग को भेजी थी लेकिन अब तक संस्तुति का इंतजार है। सर्वाधिक 5902 पद सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) के भरने बाकी हैं। प्रवक्ता के 1512 पद पर चयन प्रक्रिया गतिमान है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से एलटी ग्रेड महिला शाखा के स्वीकृत कुल 9366 पदों में से रिक्त 2877 का अधियाचन भेजा था जिसमें से 2688 की संस्तुति अभी नहीं मिली है। 

इसी प्रकार पुरुष शाखा में स्वीकृत 9028 पदों के सापेक्ष खाली 3297 पदों के चयन के लिए सूचना दी थी। इसमें से 3214 का चयन परिणाम अब तक नहीं मिल सका है। 

प्रवक्ता पुरुष वर्ग में स्वीकृत 2170 पदों के सापेक्ष खाली 1166 की सूचना भेजी थी जिसमें से 1020 का चयन नहीं हो सका है। इसी प्रकार महिला वर्ग में 495 पदों के सापेक्ष 492 के परिणाम का इंतजार अफसर कर रहे हैं।

अब भर्ती कैलेंडर जारी करेगा यूपीपीएससी

विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अपना भर्ती कैलेंडर जारी करेगा। आयोग आमतौर पर दिसंबर और जनवरी में अपनी भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर जारी करता है। 

इस बार विधानसभा चुनाव के कारण इंतजार कर रहा था ताकि आयोग की परीक्षा तिथियां चुनाव से न टकराएं। वैसे एक सप्ताह में स्टाफ नर्स 448 के रिक्त पदों पर भर्ती शुरू होने जा रही है। पीसीएस 2022 प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन भी जनवरी के अंत में शुरू होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad