यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 : कल जारी होगी 10वीं-12वीं के परीक्षा केंद्रों की सूची, इस बार 51 लाख सेे ज्यादा छात्र होंगे शामिल - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 : कल जारी होगी 10वीं-12वीं के परीक्षा केंद्रों की सूची, इस बार 51 लाख सेे ज्यादा छात्र होंगे शामिल

 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों की सूची गुरुवार को जारी होगी। हालांकि कई जिलों में आपत्तियों का


निस्तारण किए बगैर सूची जारी होगी क्योंकि समय रहते जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से केंद्रों की सूची बोर्ड को उपलब्ध नहीं कराई जा सकी।

 ये स्थिति तब है जबकि विशेष सचिव शासन जय शंकर दुबे दो फरवरी को वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रों की सूची अपलोड न होने पर नाराजगी जता चुके हैं।

27 दिसंबर के शासनादेश में सभी डीआईओएस से जिले स्तर पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी से अनुमोदित केंद्रों की सूची 25 जनवरी तक अपलोड करने के आदेश दिए गए थे। 

यह सूची बोर्ड के पोर्टल पर उपलब्ध कराते हुए केंद्रों पर छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक को दो फरवरी तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा दी गई थी।

लेकिन समयसीमा बीतने के बावजूद कौशाम्बी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, चित्रकूट, फतेहपुर, आजमगढ़ और सोनभद्र आदि जिलों के डीआईओएस केंद्रों की सूची अपलोड नहीं कर सके थे।

 यही नहीं बुधवार की रात तक मैनपुरी और आजमगढ़ के केंद्र अपलोड नहीं हो सके जबकि शासनादेश के अनुसार आपत्तियों का निस्तारण करते हुए गुरुवार तक केंद्रों की सूची जारी होनी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad