असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के 1676 पदों पर भर्तियाँ, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के 1676 पदों पर भर्तियाँ, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019

बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के 1676 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ये भर्तियां प्रदेश के राजकीय पॉलिटेक्नीक और राज्यकीय महिला पॉलिटेक्नीक में होंगी।

ये पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के आवेदन अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन योग्य हैं। 

आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है। 

लेक्चर, कुल पद :  691
(विषय के अनुसार रिक्तियां)

- इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 122 (अनारक्षित : 47)
- मेकेनिकल, पद : 148 (अनारक्षित : 62)
- सिविल, पद : 115 (अनारक्षित : 41)
- इलेक्ट्रिकल, पद : 114 (अनारक्षित : 46)
- कंप्यूटर, पद : 84 (अनारक्षित : 33)

Top best companies who allow work from home in India

योग्यता (उपरोक्त पांच विषयों के लिए) : 
योग्यता (उपरोक्त चार विषयों के लिए) 
: पद संबंधित इंजीनियरिंग विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक और एमई/ एमटेक की डिग्री हासिल की हो।
- वैध गेट स्कोर प्राप्त हो। 
- भौतिकी, पद : 23 (अनारक्षित : 08)
- गणित, पद : 39 (अनारक्षित : 13)
- अंग्रेजी, पद : 22 (अनारक्षित : 08)
- इकोनॉमिक्स, पद : 24 (अनारक्षित : 09)

Top10 Online survey Sites that pay Quick Money

योग्यता (उपरोक्त चार विषयों के लिए) : अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में पीजी डिग्री प्राप्त हो।
- साथ ही नेट या समकक्ष पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
मासिक वेतन : 40,00 रुपये।
आयु : न्यूनतम 22 वर्ष। 

सहायक प्राध्यापक, कुल पद :  985
(विषय के अनुसार रिक्तियां)
- इलेक्ट्रिकल, पद : 285 (अनारक्षित : 114)
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, पद : 145 (अनारक्षित : 55)
- मेकेनिकल, पद : 251  (अनारक्षित : 104)
- सिविल, पद : 304 (अनारक्षित : 122)
योग्यता (उपरोक्त चार विषयों के लिए) : पद संबंधित इंजीनियरिंग विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक और एमई/ एमटेक की डिग्री हासिल की हो।
- वैध गेट स्कोर प्राप्त हो। 
मासिक वेतन : 50,00 रुपये।

आयु : न्यूनतम 22 वर्ष। 

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार के साथ ही नेट/गेट स्कोर के आधार पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। 

आवेदन प्रक्रिया 
- वेबसाइट ( http://dst.bih.nic.in ) पर लॉग इन करें। होमपेज पर अपने बाईं ओर  दिए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
- इससे नया पेज खुल जाएगा। फिर रिक्रूटमेंट सेक्शन में दिए गए लिंक  Apply On line for the Post of Assistant Professor/Lecturer in Govt. Engg. College....लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर इंपोर्टेंट लिंक सेक्शन में क्लिक हियर टू व्यू एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियों को पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
- अब आवेदन करने के लिए क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। इससे रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। फिर पद और विषय के नाम का चयन करें।
- फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।  उसके बाद ऑटोजनरेटेड आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें। 

Online Tutor Job ; The Most Accessible job for Educates and jobless

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मार्च (सुबह 11:59 बजे तक)
वेबसाइट : http://dst.bih.nic.in, www.aapda.bih.nic.in  

जरूरी जानकारियां
- आवेदक को केवल एक ही आवेदन पत्र भरना होगा।
- अनुबंध की अवधि एक वर्ष की होगी, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकता है।
- आयोग अपनी सुविधा के अनुसार सीटों की संख्या घटा या बढ़ा सकता है।
- आयुसीमा में छूट का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad