विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रिंट रिच सामग्री के वितरण, रख-रखाव एवं उपयोग के सम्बन्ध में आदेश जारी, देखें विवरण - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रिंट रिच सामग्री के वितरण, रख-रखाव एवं उपयोग के सम्बन्ध में आदेश जारी, देखें विवरण

विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रिंट रिच सामग्री के वितरण, रख-रखाव एवं उपयोग के सम्बन्ध में -

उत्तर प्रदेश में फाउण्डेशनल लिटरेसी एवम् न्यूमरेसी पर विशेष ध्यान केन्द्रित किये जाने के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा के प्रभावी कियान्वयन के संबंध में मिशन प्रेरणा" हेतु निर्गत शासनादेश में कतिपय घटक निर्धारित किये गये हैं, जिनमें "कक्षा-कक्ष का वातावरण सुधारने एवं आकर्षक बनाने के लिये टी०एल०एम०, वर्कबुक, प्रिन्टरिच मैटिरियल आदि उपलब्ध कराना" भी एक प्रमुख घटक है। 

बच्चों द्वारा अपेक्षित लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने में रोचक एवं बालकेन्द्रित शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के साथ-साथ विद्यालय एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

 प्रिंट रिच सामग्री के प्रयोग से बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को गति प्रदान किये जाने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा हिन्दी भाषा एवं गणित के 37 रोचक, चित्रात्मक चार्ट एवं पोस्टर्स मुद्रित कराकर प्राथमिक विद्यालयों में प्रयोगार्थ जनपदों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसकी विस्तृत सूची संलग्न है। 


इन पोस्टर्स का संक्षिप्त विवरण निम्नवत् है :- • हिन्दी भाषा के कुल 20 रंगीन पोस्टर्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिनमें 05 पोस्टर्स हिन्दी कविताओं के एवं 05 पोस्टर्स हिन्दी कहानियों के हैं इन कविताओं एवं कहानियों पर आधारित पोस्टर्स का प्रेषण शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षाप्रद संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

 चित्रों पर आधारित 10 पोस्टर्स प्रेषित किये जा रहे हैं जो विभिन्न प्रकार के विषयों / प्रसंगों पर आधारित हैं, जैसे-कुश्ती, मेला, होली, खेत, ट्रैफिक, बाजार, गाँव, खेल, घाट एवं बारिश। गणित भाषा के कुल 17 चार्टस उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिनमें प्रि नम्बर कांसेप्ट चार्ट्स, मापन की अवधारणा संबंधी चार्ट्स, संख्या चार्ट, नम्बर सिस्टम चार्ट, गिनती, जोड़, गुणा, ज्योमैट्री, डाटा हैंडलिंग एवं स्थानीय मान के चार्ट सम्मिलित हैं।


 उपलब्ध कराये जा रहे सभी पोस्टर्स एवं चार्ट्स QR कोडेड हैं, जिसके द्वारा संदर्भित कोड को स्कैन करके शिक्षक क्रियान्वयन संदर्शिका में वर्णित संबंधित कन्टेंट का लाभ उठा सकते हैं।

 उपयोग संबंधी दिशा निर्देश :- उपलब्ध करायी जा रही सामग्री (छायाप्रति संलग्न) का संक्षिप्त विवरण एवं शिक्षकों द्वारा इनके उपयोग संबंधी दिशानिर्देश निम्नवत् हैं


. . क्रम संख्या 1-10 तक उपलब्ध करायी जा रही सामग्री में कमश: 05 कविताओं एवं 05 कहानियों के पोस्टर्स है। उक्त पोस्टर्स संलग्नक में वर्णित कक्षाओं के अनुसार दीवारों पर चस्पा किये जायेंगे। क्रम संख्या 11-20 तक उपलब्ध करायी जा रही सामग्री में हिन्दी भाषा के चित्र आधारित पोस्टर्स हैं।

इनका प्रयोग शिक्षकों द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के निष्पादन के लिये किया जायेगा इन पोस्टर्स का प्रयोग करने के पश्चात् शिक्षकों द्वारा इन्हें अलमारी में सुरक्षित रखा जायेगा। क्रम संख्या 21-30 तक उपलब्ध करायी जा रही सामग्री में गणित विषय के चार्टस् हैं इनका प्रयोग बच्चों को नंबर कांसेप्ट, मापन की अवधारणा, नंबर सिस्टम, डाटा हैण्डलिंग एवं ज्योमेट्री सिखाने के लिये किया जायेगा।

 ये सभी चार्टस् विद्यालय की दीवारों पर चस्पा किये जायेंगे उक्त चार्ट्स संलग्नक में वर्णित कक्षाओं के दीवारों पर चस्पा किये जायेंगे।

कम संख्या 31 से 37 तक उपलब्ध करायी जा रही सामग्री में भी गणित विषय के चार्टस हैं। 

इनका प्रयोग बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का निष्पादन करके उनकी गणितीय दक्षता को बढ़ाने के लिये किया जायेगा। इन चार्ट्स का प्रयोग करने के पश्चात् शिक्षकों द्वारा इन्हें अलमारी में सुरक्षित रखा जायेगा।












No comments:

Post a Comment

Post Top Ad