वन विभाग में सरकारी नौकरी, 2000 पदों के लिए करें 5 अगस्त 2020 तक आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

वन विभाग में सरकारी नौकरी, 2000 पदों के लिए करें 5 अगस्त 2020 तक आवेदन

वन विभाग में सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवा बेरोजगारों के लिए
खुशखबरी। 
वन विभाग में 2000 बन सहायक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 




पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के वन विभाग ने नये सृजित 2000 बन सहायक के पदों के लिए नोटिफिकेशन कल 30 जुलाई 2020 को जारी किया है। 

जिसके अनुसार इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, westbengalforest.gov.in पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

 पश्चिम बंगाल वन विभाग 2000 बन सहायक पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 7 दिनों के भीतर यानि 5 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है। 

उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन देख सकते हैं और अपना अप्लीकेशन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।



कौन कर सकता है आवेदन?

वन विभाग में 2000 बन सहायकों के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और उनकी आयु 18 वर्ष या अधिक हो लेकिन 40 वर्ष से अधिक न हो। 

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी।

 इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 2001 के बीच हुआ होना चाहिए।

 हालांकि, आरक्षित वर्गों एससी और एसटी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है।



ऐसे होगा चयन:

उम्मीदवारों का चयन मूल्यांकन-सह-साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया में बंगाली भाषा पढ़ने और लिखने में सक्षम उम्मीदवारों को 30-30 अंक, जबकि अंग्रेजी और हिन्दी पढ़ने में सक्षम उम्मीदवारों को 10 अंक और सामान्य ज्ञान मौखिक परीक्षा के लिए 20 अंक और वनीय कार्यों के लिए पर्सोनालिटी फिटनेस के लिए 10 अंक दिये जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad