शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद भी आज से बेसिक शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू, देखें प्रशिक्षण सम्बन्धी जानकारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद भी आज से बेसिक शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू, देखें प्रशिक्षण सम्बन्धी जानकारी

शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद भी आज से बेसिक शिक्षकों
के ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू हो गए हैं।

सभी सम्मानित शिक्षकगण/अनुदेशकगण/शिक्षामित्रगण कृपया ध्यान दें-






जैसा कि आप सभी अवगत हैं कि आदरणीय महानिदेशक(स्कूल शिक्षा) द्वारा प्रदत्त आदेश के क्रम में जनपद के सभी विकास क्षेत्रों में दिनांक 20जुलाई 2020 से मिशन प्रेरणा से संबधित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

अतः-

1.आप सभी अपने फ़ोन में गूगल मीट एप इंस्टाल कर लें।प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक पर क्लिक कर मीटिंग में जुडें।


2.आप सभी को आपके प्रशिक्षण दिनांक,प्रशिक्षण बैच,मीटिंग आईडी(मीटिंग लिंक) की जानकारी आपके विकास क्षेत्र स्तर से उपलब्ध कराई जाएगी जिसको आप ध्यानपूर्वक नोट करते हुए निर्धारित दिनांक एवम बैच में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।


3.प्रशिक्षण में प्रतिभाग हेतु उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से अपने बैच के निर्धारित समय से 10मिनट पूर्व जुड़ने का कष्ट करें।


4.प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने हेतु विकासक्षेत्र द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले पंजीकरण फॉर्म(गूगल फॉर्म) पर अनिवार्य रूप से अपना विवरण भरकर सबमिट करें।


5.इस पंजीकरण फॉर्म पर आपके बैच के निर्धारित समय से 30मिनट पूर्व पंजीकरण प्रारम्भ हो जाएगा और प्रशिक्षण सत्र प्रारम्भ होने पर पंजीकरण बंद हो जाएगा।


6.आप सभी प्रशिक्षण के अंत मे फीडबैक फॉर्म(गूगल फॉर्म) द्वारा सत्र के संबंध में प्रतिपुष्टि (फीडबैक) देकर अपनी उपस्थिति अंकित करना सुनिश्चित करें।


7.सत्र के दौरान सभी साथी प्रशिक्षण में सक्रियता से प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षण में साझा की जाने वाली विषयवस्तु को नोट भी कर लें एवम मौखिक आधार पर ली जाने वाली उपस्थिति में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दें।


8.किसी भी पृच्छा अथवा असुविधा की स्थिति में अपने शिक्षक संकुल सदस्यों/एआरपी सदस्यों से संपर्क करें।





एक बार पुनः ध्यान दे-


1-सभी शिक्षक गूगल मीट एप डाउनलोड कर लें।


2- सर्वप्रथम आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है।

प्रथम बैच के प्रतिभागी (8.00AM-8.30AM ) के मध्य रजिस्ट्रेशन करें।

         ध्यान दें रजिस्ट्रेशन लिंक 8.30 AM पर बंद हो जाएगा।

3- दूसरे बैच के प्रतिभागी 1.30PM से 2.00PM के मध्य रजिस्ट्रेशन करें।

        2.00PM पर रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा।

4- गूगल मीट के लिंक पर क्लिक करके मीटिंग जॉइन करनी है (8.20AM पर) प्रथम बैच के प्रतिभागियों को।


5-दूसरे बैच 2.00से 5.00 बैच के प्रतिभागियों को मीटिंग जॉइन करनी है  1.50PM पर।


6- मीटिंग के उपरांत फीडबैक फॉर्म अनिवार्य रूप से भरे तभी उपस्थिति मानी जायेगी।


7- फीडबैक का फॉर्म मीटिंग के अंत मे प्रथम बैच को 11.15AM पर व दूसरे बैच को 4.45PM पर मीटिंग के चैट बॉक्स में उपलब्ध करा दिया जाएगा।




     

          अतः सभी शिक्षक/अनुदेशक/ शिक्षा मित्र  आवंटित बैच व दिनांक  के अनुसार मीटिंग में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

            

[7/19, 7:39 PM] +91 97581 75892: https://meet.google.com/oms-pamg-yyw

    गूगल मीट का सुबह के बैच हेतु लिंक
[7/19, 7:39 PM] +91 97581 75892: https://forms.gle/7rBpS3FQzf43y4ri9

  रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक
[7/19, 7:39 PM] +91 97581 75892: https://meet.google.com/iyr-aiov-fwe

     गूगल मीट का 2.00 से 5.00 बैच हेतु लिंक

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad