मेहनती हैं तो घर बैठे करें Online jobs, कमाएं 50 से 60 हजार रुपए महीने - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

मेहनती हैं तो घर बैठे करें Online jobs, कमाएं 50 से 60 हजार रुपए महीने

यदि आप मेहनती हैं और आपके अंदर किसी चीज का जूनून है तो
आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
कोरोना संक्रमण फैलने के बाद करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई है। ऐसे में लोग घर पर बैठे हैं।


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME

ऐसी स्थिति में काम करने का एक ही रास्ता बचता है और वह है ऑनलाइन काम।
 इस रिपोर्ट में हम आपको पांच ऐसी नौकरियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप घर बैठे करके मोटी कमाई कर सकते हैं।
आइए जानते हैं...

Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses


कंटेंट राइटर:
जब भी ऑनलाइन जॉब की बात होती है तो पहला नाम कंटेंट राइटिंग का ही आता है, लेकिन बड़ा सवाल यह हो जाता है कि कंटेंट राइटिंग का काम मिलेगा कहां? यह सवाल सभी को परेशान करता है।
यदि आप हिंदी या अंग्रेजी में कंटेंट राइटिंग करने में सक्षम हैं तो घर से काम करने के लिए यह जॉब आपके लिए परफेक्ट है।
यहां शर्त यह है कि आपकी राइटिंग अच्छी हो और ग्रामर पर आपका कंट्रोल हो।
 ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग जॉब के लिए  Upwork, Fiverr, Problogger Job Board, Outsourcely, Constant Content वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
अपवर्क पर आपको घर घंटे 7 डॉलर्स यानी करीब 550 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
 इन साइट्स पर टेक्नोलॉजी, कानून और फाइनेंस के राइटर को एक आर्टिकल के लिए 4,000 रुपये तक मिलते हैं।
 ऐसे में आप महीने में 10-12 आर्टिकल लिखकर 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


वर्चुअल असिस्टेंट:
आजकल कस्टमर केयर के अधिकतर काम वर्चुअल असिस्टेंट के जरिए ही हो रहे हैं।
यदि आपके अंदर शांति से 6-8 घंटे काम करने की क्षमता है तो यह काम कर सकते हैं।
 बिजनेसमैन और प्रोफेशनल्स लोग अपना वक्त कहीं और बिताने के लिए वर्चुअल असिस्टेंट रखते हैं और मोटे पैसे भी देते हैं।
 आप उस शख्स की जगह किसी वर्चुअली बात करेंगे। यदि आपकी स्पीकिंग अच्छी है, एक लहजे में बात करते हैं, थोड़ा प्रेशर होने पर परेशान नहीं होते तो आप यह काम कर सकते हैं।
इस काम में आपको किसी की अप्वाइंटमेंट शिड्यूल करनी होती है, फोन कॉल और ई-मेल का जवाब देना होता है और ट्रैवल की बुकिंग करनी होती है।
 वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी के लिए आप Upwork, TaskRabbit, Hubstaff Talent जैसी साइट्स की मदद ले सकते हैं। इस काम में सैलरी आपको लोकेशन और क्लाइंट के हिसाब से मिलेगी।
अमेरिकी और ब्रिटेन के क्लाइंट अच्छे पैसे देते हैं। इस काम में आपको हर घंटे कम-से-कम 379 रुपये मिल जाएंगे।
ऐसे में आप रोज 6 घंटे काम करके महीने में 57,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


डिजिटल मार्केटिंग:
आजकल पूरी दुनिया इंटरनेट के सहारे चल रही है। इस दौर में कंपनियों और वेबसाइट्स को ऐसे लोगों की जरूरत है जो डिजिटल मार्केटिंग में निपुण हों।
इस काम में आपको वेबसाइट की ट्रैरिफ से लेकर साइट ऑप्टिमाइजेशन और ब्रांडिंग तक का काम करना होता है।
आप डिजिटल मार्केटिंग का काम घर से आराम से करके कमाई कर सकते हैं।
 डिजिटल मार्केटिंग के जॉब के लिए आप Upwork,Freelancer,Flexjobs,Linkedin,Fiverr जैसी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

वेबसाइट डेवलपमेंट:
यदि आपको वेबसाइट डेवलपमेंट की जानकारी है तो आप लोगों की वेबसाइट की बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
वेबसाइट डेवलपमेंट में कमाई आपके एक्पेरियंस पर भी निर्भर करती है।
 यदि आपने पहले किसी अच्छी साइट को डिजाइन किया है तो यह काम आपके लिए परफेक्ट है।
 आप चाहें तो Skillshare, Codeacademy और Treehouse से कुछ जानकारी भी ले सकते हैं।
वेबसाइट के लिए घर से काम ढूंढ़ने में Upwork, Fiverr, Toptal, TopCoder, Gun.io जैसी साइट्स आपकी मदद कर सकती हैं।

Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities


ऑनलाइन क्लासेज
यदि आपको बच्चों का पढ़ाना पसंद है और आपको संबंधित विषयों पर पकड़ अच्छी है तो आप ऑनलाइन क्लासेज कराकर भी कमाई कर सकते हैं।
 आप tutors.com, Vedantu, Bitdegree, Chegg, eTutor World जैसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर घर से काम कर सकते हैं।
 आपकी योग्यता के हिसाब से आपको महीने में 60,000 रुपये तक मिल जाएंगे।

यह लेख आपको कैसा लगा। कृपया comment box में अपने सुझाव अवश्य लिखें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad