UGC-NET-JNUEE समेत इन एग्जाम के आवेदन में करें सुधार 15 जुलाई तक, NTA ने दी सुविधा - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UGC-NET-JNUEE समेत इन एग्जाम के आवेदन में करें सुधार 15 जुलाई तक, NTA ने दी सुविधा

नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-
NET) जून 2020, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2020), IGNOU OPENMAT, ICAR AIEEA, CSIR UGC-NET, AIAPGET 2020 आदि परीक्षाओं के लिए आवेदन में सुधार की सुविधा खोली है।

Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad

 इन परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार इसमें सुधार कर सकते हैं।
 इन सभी परीक्षाओं में इनकी वेबसाइटों के माध्यम से अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं।
 ये आवेदन सुधार सुविधा 15 जुलाई को बंद कर दी जाएगी।
अगर किसी उम्मीदवार ने ऐसे फोटो या हस्ताक्षर अपलोड किए हैं जो इनवैलिड हैं, ऐसे उम्मीदवारों को एनटीए की ओर से यह सलाह दी गई है कि वे अपनी उम्मीदवारी को रद्द होने से बचाने के लिए वांछित विवरण के साथ वैलिड फोटोग्राफ या हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं।


आवेदन प्रक्रिया में बदलाव के लिए ई-मेल या फैक्स के जरिये भी संपर्क कर सकते हैं।
 जिन उम्मीदवारों ने किसी भी सुधार के संबंध में पहले ईमेल भेजे हैं, उन्हें भी सत्यापित और आवश्यक सुधार करने की सलाह दी जाती है।
अध‍िसूचना के मुताबिक NTA ने UGC-NET 2020, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2020), IGNOU OPENMAT, ICAR AIEEA, CSIR UGC-NET, AIAPGET 2020 के लिए आवेदन सुधार सुविधा खोली है।


 इन सभी संबंधित परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सुधार कर सकते हैं, वेबसाइटों के माध्यम से अभ्यर्थी अभी अपने परीक्षा केंद्र भी बदल सकते हैं।
 बता दें कि ये आवेदन सुधार सुविधा 15 जुलाई को बंद कर दी जाएगी।
एनटीए की ओर से फिलहाल इन परीक्षाओं की संशोधित तिथियां अभी नहीं आई हैं।
 जल्द ही इन परीक्षाओं की नई तिथ‍ियों के बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी।


 बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की संशोध‍ित तारीखें संबंधि‍त वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएंगी।
 उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर परीक्षा से संबंध‍ित नई त‍िथ‍ियों के बारे में पता लगा सकते हैं।
अधिक स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 8287471852, 8178359845 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad