डाक विभाग में 10वीं और 12वीं पास के लिए भर्तियां, 10 नवंबर 2020 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

डाक विभाग में 10वीं और 12वीं पास के लिए भर्तियां, 10 नवंबर 2020 तक करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग (India Post) ने 10वीं और 12वीं कक्षा पास


कर चुके युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है।

पोस्टमैन, मेल गार्ड, मल्टी टास्किंग स्टाफ के कई पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। 

सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 69 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी। डाक विभाग ने इन सरकारी नौकरियों (Sarkari Naukri) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। डीटेल, नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन के लिंक्स इस खबर में दिए जा रहे हैं।


किन पदों पर होंगी भर्तियां:

पोस्टमैन / मेल गार्ड (Postman / Mail Guard)

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)

वैकेंसी की संख्या बाद में बताई जाएगी।

किस पद पर मिलेगी कितनी सैलरी:

पोस्टमैन/मेल गार्ड - 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह तक (पे लेवल - 3 के अनुसार)

एमटीएस - 18000 रुपये से 56,900 रुपये प्रति माह तक (पे लेवल - 1 के अनुसार)

क्या चाहिए योग्यता:

पोस्टमैन/मेल गार्ड के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए।

एमटीएस के लिए 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 साल मांगी गई है। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

कब और कैसे करें आवेदन:

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आगे दिए गए एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक कर आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन शुरू - 12 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख - 10 नवंबर 2020

सामान्य, ओबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। एससी, एसटी, दिव्यांग व सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। 

इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या पोस्ट ऑफिस में कैश देकर ई-पेमेंट के जरिए कर सकते हैं।

कैसे होगा सेलेक्शन - इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षा और डाटा एंट्री स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

 यह वैकेंसी महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल (Maharashtra Postal Circle) के लिए निकाली गई है।

अधिक जानकारी के लिए देखें-
India Post postman/MTS vacancy notification 2020 के लिए यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad