केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज को सीबीएसई ने पूरी तरह फेक करार
दिया है।
सीबीएसई ने कहा है कि उम्मीदवार इस तरह के फेक वायरल मैसेज से अलर्ट रहें।
सीबीएसई की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऐसा देखने में आया है कि सीटीईटी परीक्षा की तारीख को लेकर फेक मैसेज वायरल हो रहा है।
सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सीटीईटी परीक्षा की तारीख को लेकर अभी तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किसी तिथि की घोषणा नहीं की है।
किसी भी तरह के फेक नोटिफिकेशन को उम्मीदवार सच मानकर उस पर विश्वास न करें।
सीबीएसई ने इससे पहले कहा था कि कोराना काल के दौरान परिस्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।
देश भर में लाखों उम्मीदवार बेसब्री से सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा ( CBSE CTET Exam 2020 ) की नई तारीख के इंतजार में हैं। बता दें कि परीक्षा की तारीख की घोषणा सीबीएसई द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर की जाएगी।
पहले ये परीक्षा पांच जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब जल्द ही इसकी नई डेट घोषित की जाएगी।
कहा जा रहा है कि ये परीक्षा सितंबर अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह आयोजित की जा सकती है।
दो लेवल पर होती है CTET परीक्षा
सीबीएसई, सीटेट की परीक्षा प्राइमरी लेवल और उच्च प्राइमरी लेवल यानी कुल दो लेवल पर आयोजित कराता है।
प्राइमरी लेवल की परीक्षा को पास करने वाला अभ्यर्थी क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए जबकि उच्च प्राइमरी लेवल की परीक्षा को पास करने वाला अभ्यर्थी क्लास 6 से लेकर क्लास 8 तक की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए योग्य माना जाता है।
CBSE Notification

No comments:
Post a Comment