उत्तर प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग में
जल्द 729 पदों पर भर्ती होने वाली है।
Agriculture Engineering : How to make a career? know Qualification, Course and Employment prospects
विभाग ने फिलहाल रिक्त पदों का ब्योरा नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को भेज दिया है। जल्द इन पदों पर भर्ती के लिए आश्वयक योग्यता के साथ विज्ञापन चयन आयोग द्वारा निकाले जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुरूप इन पदों पर तीन माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने व अगले साल मार्च तक नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया है।
Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses
एमएसएमई विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल समूह 'ख' के 47 पद, समूह 'ग' के 414 व समूह 'घ' के 258 पद रिक्त हैं।
इसमें समूह 'ख' के पद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा भरे जाएंगे जबकि बाकी 414 पद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा भरे जाएंगे।
समूह घ यानी, चतुर्थ श्रेणी के पदों पर विभाग खुद ही भर्ती करने की तैयारी में है।
Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work
रिक्तियों की संख्या श्रेणीवार-
समूह 'ख' के पद- 47
समूह 'ग' के पद- 414
समूह 'घ' के पद- 258
ये हैं रिक्त पद - रिक्त पदों में सहायक आयुक्त, अपर सांख्यिकी अधिकारी, सहायक प्रबंधक, सह निदेशक प्रबंधक, सह निदेशक, प्रधान लिपिक, वरिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ लिपिक, वैयक्तिक सहायक आशु लिपिक, सांख्यिकीय सहायक, ज्येष्ठ सम्प्रेक्षक प्रमुख हैं।
JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME
विभाग में कुल 3207 पद-
वर्तमान में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में कुल 3207 पद हैं। इसमें समूक 'क' के 108, समूह 'ख' के 379, समूह 'ग' में 2024 और समूह 'घ' में 696 पद हैं।
No comments:
Post a Comment