सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 से 564 पदों पर भर्ती केे लिए आवेदन शुरू, देखें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 से 564 पदों पर भर्ती केे लिए आवेदन शुरू, देखें डिटेल्स

 साल 2020 के गुजरने से पहले से ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा


आयोग की ओर से 564 पदों के लिए सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

 मंगलवार से 7 प्रकार के 564 पदों के लिए आवेदन शुरू हो गया है। 

अभ्यर्थी अब आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इसके अन्तर्गत जिला उद्यान अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण, वरिष्ठ प्राविधिक (शस्य शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक (वनस्पति शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक (पौध संरक्षण शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक (रसायन शाखा) एवं वरिष्ठ प्राविधिक (विकास शाखा) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


 आवेदन आरंभ 29 दिसम्बर 2020 से हुए हैं। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि आयोग की ओर से 25 जनवरी 2021 एवं ऑनलाइन आवेदन सबमिट किए जाने की अन्तिम तिथि 29 जनवरी 2021 है।


 आवेदन करने की वाले अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 होनी चाहिए। अभी तक इन पदों पर भर्ती पीसीएस परीक्षा के माध्यम से की जाती थी लेकिन पहली बार पदों की संख्या ज्यादा होने की वजह से पदों के लिए अलग से सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का आयोजन किया जा रहा है। 


भर्ती का विस्तृत विज्ञापन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा की तिथि आयोग की ओर से अभी घोषित नहीं की गई है। 


अभ्यर्थी आवेदन निर्दशों और पूरे नोटिफिकेशन का अध्ययन करने बाद ही आवेदन करें।


भर्ती नोटिफिकशन -COMBINED STATE AGRICULTURE SERVICES EXAMINATION-2020


इन पदों पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 के लिए रिक्त पदों की भर्ती को दो वर्ग ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है।


 ग्रुप ए के अन्तर्गत आने वाले पदों पर चयनलिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों माध्यम से किया जाएगा।


 वहीं ग्रुप बी में रखे गए पदों का चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।


 ग्रुप ए जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड 1, श्रेणी -2 एवं प्रधानाचार्य राजकीय विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र-खाद्य प्रसस्करण अधिकारी श्रेणी-2 के पदों को रखा गया है।


 ग्रुप बी में वरिष्ठ प्राविधिक (शस्य शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक (वनस्पति शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक (पौध संरक्षण शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक (रसायन शाखा) एवं वरिष्ठ प्राविधिक (विकास शाखा) के पदों को रखा गया है।


आवेदन का लिंक - Apply Online

 

आवेदन शुल्क :

  • -अनारक्षित-आर्थिक रूप से कमजोर, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपए एवं ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपए देय होगा-
  • -अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक के लिए परीक्षा शुल्क 40 रुपए, ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपए देय होगा
  • -दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क शून्य, ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपए देय होगा
  • वेबसाइट - uppsc.up.nic.in

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad