BPSC द्वारा आर्ट कल्चर ऑफिसर 38 पदों पर भर्तियाँ, जानें योग्यता, चयन समेत खास बातें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

BPSC द्वारा आर्ट कल्चर ऑफिसर 38 पदों पर भर्तियाँ, जानें योग्यता, चयन समेत खास बातें

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य सरकार के कला,


संस्कृति एवं युवा विभाग में कला एवं संस्कृति पदाधिकारी (बिहार कला एवं संस्कृति सेवा) के 38 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

 जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 38 पदों में 14 पद अनारक्षित हैं।

 4 पद ईडब्ल्यूएस, एससी के लिए 4, एसटी के लिए 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 7, पिछड़ा वर्ग 5 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 1 पद आरक्षित है। 


वेतनमान - वेतन स्तर 6 पे मैट्रिक्स 35400- 112400/- 


शैक्षणिक योग्यता 

किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एवं नाट्यकला में स्नाकोत्तर/स्नातकोत्तर डिप्लोमा, नृत्य/संगीत में स्नाकोत्तर समतुल्य, ललित कला/कला इतिहास में में मास्टर इन फाइन आर्ट्स। 


आयु सीमा - 21 से 37 वर्ष।

पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में तीन और एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।


चयन:

प्रारंभिक परीक्षा, मुख्‍य परीक्षा और साक्षात्‍कार होगा। प्रारंभिक परीक्षा में 150 अंकों की होगी। 

पीटी के सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। पीटी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

 इसमें सामान्य हिन्दी के अतिरिक्त सामान्य अध्ययन, कला का इतिहास एवं बिहार की कला परंपरा, कला प्रबंधन से प्रश्न होंगे।


आवेदन फीस :

सामान्य - 600 रुपये 

बिहार के एससी, एसटी वर्ग - 150 रुपये 

बिहार की महिलाओं के लिए - 150 रुपये 

दिव्यांग - 150 रुपये 

अन्य - 600 रुपये 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad