दसवीं पास युवाओं के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) में वालेंटियर बनने का मौका, 13206 मेधावी वालंटियर्स के लिए 20 फरवरी तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

दसवीं पास युवाओं के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) में वालेंटियर बनने का मौका, 13206 मेधावी वालंटियर्स के लिए 20 फरवरी तक करें आवेदन

 नई दिल्ली: दसवीं पास युवाओं के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन


(NYKS) में वालेंटियर बनकर देश के विकास में योगदान का अच्छा अवसर है।

वालेंटियर्स को इसके लिए प्रति महीने 5000 रुपये सैलरी भी मिलेगी।

 नेहरू युवा केंद्र संगठन को अपने नेशनल यूथ कोर प्रोजेक्ट्स के लिए 13206 मेधावी वालंटियर्स की आवश्यकता है।

वालेंटियर्स को वर्ष 2021-22 में देश के 623 केंद्रों पर तैनात किया जाना है।

बता दें कि नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय के अंर्तगत काम करने वाली एक ऑटोनॉमस संस्था है।

ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए इसकी स्थापना 1972 की गई थी।

वालेंटियर बनने के इच्छुक युवाओं के पास 20 फरवरी तक आवेदन करने का मौका है।

आवेदन एनवाईकेएस की वेबसाइट nyks.nic.in के जरिए ऑनलाइन करना है।

उम्मीदवार के पास भविष्य में संपर्क के लिए आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।


महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि - 20 फरवरी 2021

चयन समिति की बैठक - 25 फरवरी से 08 मार्च 2021 तक

परिणाम जारी होने की तिथि - 15 मार्च 2021


शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):

आवश्यक योग्यता - वालेंटियर बनने के लिए न्यूनतम कक्षा 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।


आयु सीमा (Age Limit):

वालेंटियर बनने के लिए आयु 1 अप्रैल 2021 को कैंडीडेट्स की आयु 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष है।


चयन प्रक्रिया (Recruitment Process):

वालेंटियर्स का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदक को मूल रूप में फोटोकॉपी के साथ-साथ साक्षात्कार के समय सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ भरे हुए आवेदन पत्र और यदि शॉर्टलिस्ट किया गया है तो साक्षात्कार के समय दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लाना होगा।

चयन के लिए साक्षात्कार की जानकारी ईमेल और एसएमएस / वॉट्सएप के जरिए दी जाएगी।


इस लिंक पर क्लिक करके सीधे आवेदन कर सकते हैं।


अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad