UP बीटीसी, डीएलएड Exam 2021: स्क्रूटनी के लिए कल से करें आवेदन, 4 मार्च तक लिए जाएंगे आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP बीटीसी, डीएलएड Exam 2021: स्क्रूटनी के लिए कल से करें आवेदन, 4 मार्च तक लिए जाएंगे आवेदन

UP BTC Exam 2021: बीटीसी 2013, 2014 व 2015 और


डीएलएड 2017, 2018 व 2019 बैच की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 फरवरी से 4 मार्च तक लिए जाएंगे। 

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मंगलवार को सभी डायट प्राचार्यों और निजी बीटीसी कॉलेजों को इस संबंध में निर्देश भेजे हैं।

बीटीसी 2013, 2015 एवं डीएलएड 2018 प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर के अभ्यर्थी www.btcexam.in पर, बीटीसी 2014 चारों सेमेस्टर के अभ्यर्थी www.entdata.in/login.php पर जबकि डीएलएड 2017 चारों सेमेस्टर और डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु www.updeledexam.in पर आवेदन करेंगे। संबंधित डायट आवेदन 5 मार्च तक अप्रूव या रिजेक्ट करेंगे।

प्रशिक्षुओं को स्क्रूटनी के लिए प्रति प्रश्नपत्र 100 रुपये फीस देनी होगी।

 संस्थानों की ओर से 8 मार्च तक फीस रसीद और स्क्रूटनी की नामावली सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में जमा की जाएगी। इसके बाद स्क्रूटनी के लिए अवसर नहीं मिलेगा।

शहर के 10 केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा शुरू होनी है

डीएलएड 2017 व 2018 और बीटीसी 2013, 2014 व 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शहर के 10 केंद्रों पर मंगलवार को शुरू हुई।

 परीक्षा के लिए जीजीआईसी एसआरएन, कटरा, महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज, हिन्दू महिला कॉलेज, एंग्लो बंगाली, डीपी गर्ल्स, रमा देवी, मेरीवानामेकर को केंद्र बनाया गया था। प्रयागराज में 4279 प्रशिक्षु पंजीकृत हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad