पटवारी व ग्राम सचिव की 2385 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, 22 मार्च 2021 है लास्ट डेट - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

पटवारी व ग्राम सचिव की 2385 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, 22 मार्च 2021 है लास्ट डेट

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection


Commission, HSSC) की पटवारी और ग्राम सचिव  के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 इस बार 2385 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने अब दोबारा से पदों पर भर्ती के लिए विंडों खोली है। 

 अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

एचएसएससी पटवारी पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2021 है।

हालांकि, एचएसएससी पटवारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 25 मार्च 2020 तक जमा कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत कैनल पटवारी के 1100 पद और  ग्राम सचिव के 697 और पटवारी के 588 पद शामिल हैं। इन उम्मीदवारों के चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा।

 लिखित परीक्षा के परिणाम आने के बाद सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन होगा। 

कैनल पटवारी - ग्रेजुएशन   

आयु सीमा - 18-42 वर्ष

पटवारी - ग्रेजुएशन

आयु सीमा - 17-42 वर्ष

ग्राम सचिव - ग्रेजुएशन 

आयु सीमा - 17-42 वर्ष

चयन:

लिखित परीक्षा के आधार पर। 

आवेदन फीस :

सामान्य वर्ग - 100 रुपये 

हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिलाएं - 50 रुपये 

हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए - 25 रुपये 

हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग की महिलओं के लिए - 13 रुपये 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad