BPSC द्वारा 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी, 06 अप्रैल से होंगे रजिस्ट्रेशन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

BPSC द्वारा 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी, 06 अप्रैल से होंगे रजिस्ट्रेशन

बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं मुख्य संयुक्त


लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी है।

 बीपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 66वें कंबाइंड मेन एग्जाम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छह अप्रैल, 2021 से शुरू हो जाएगी। जबकि मुख्य परीक्षा संभावित तौर पर पांच जून, 2021 को आयोजित की जाएगी।

 बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे उम्मीदवार जो 27 दिसंबर, 2020 और 14 फरवरी, 2021 को आयोजित बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए छह अप्रैल, 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

ऑनलाइन आवेदन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जमा कर सकते हैं।


प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के रिजल्ट जारी

हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के रिजल्ट जारी किए थे।

 इनमें महज 3.20 फीसदी ही बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास कर पाए हैं। जानकारी के अनुसार, 2,80,882 अभ्यर्थियों ने 66वीं प्रिलिम्स परीक्षा दी थी।

 घोषित परिणामों के अनुसार 2.80 लाख अभ्यर्थियों में से 8,997 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 3,497 अनारक्षित, 1,586 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1,503 एससी, 1,199 पिछड़ा वर्ग, 902 ईडब्ल्यूएस, 78 एसटी और 232 पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। 

अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 


66वीं मुख्य संयुक्त लिखित परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- छह अप्रैल, 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 30 अप्रैल, 2021

बीपीएससी के पटना कार्यालय में संबंधित दस्तावेज के साथ हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख- सात मई, 2021

66वीं मुख्य परीक्षा की संभावित तारीख- पांच जून, 2021


इन तीन विषयों की होगी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग के मुताबिक 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें दो विषय अनिवार्य और एक वैकल्पिक विषय होगा।
 अनिवार्य विषय के तहत 100 अंकों का हिंदी का एक पेपर और 300 अंकों के दो पेपर सामान्य अध्ययन के होंगे। 
इसके अलावा वैकल्पिक या ऐच्छिक विषय के तहत 300 अंकों का एक पेपर होगा। 

बीपीएससी 66वीं मेन परीक्षा पांच जून को
बीपीएससी 66वीं मेन परीक्षा पांच जून, 2021 को आयोजित की जाएगी। जिसके जरिए राज्य के अलग-अलग विभागों के कुल 691 पदों पर आवेदकों की भर्तियां की जाएगी।
 इसमें डिप्टी बीपीआरओ के 162, आपूर्ति निरीक्षक के 157, बीडीओ के 127, सीओ के 66, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 51, पुलिस उपाधीक्षक के 34, एडीटीओ के 30, बीपीओ के 19, ईओ- टाउन के 15, राज्य कर सहायक आयुक्त के 11, ईख पदाधिकारी के पांच, जिला नियोजन पदाधिकारी के पांच, जेलर के तीन कमांडेंट के दो और अवर निर्वाचन पदाधिकारी के दो पद हैं। अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी अधिसूचना पढ़ सकते हैं।  
 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad