UP के ऐडेड कॉलेजों में शिक्षकों के 15198 पदों पर आवेदन शुरू, टीजीटी के 310 पद हुए कम - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP के ऐडेड कॉलेजों में शिक्षकों के 15198 पदों पर आवेदन शुरू, टीजीटी के 310 पद हुए कम

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के


4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक (टीजीटी) के 12603 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 कुल 15198 पदों पर नियुक्ति का संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया। 

 तकरीबन चार महीने बाद जारी किए संशोधित विज्ञापन में परीक्षा स्नातक (टीजीटी) के 310 पद कम हो गए हैं। 

 अभ्यर्थियों ने मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है।

 चयन बोर्ड ने 29 अक्टूबर 2020 को टीजीटी के 12913 व पीजीटी के 2595 कुल 15508 पदों पर विज्ञापन जारी किया था।  लेकिन संशोधित प्रविष्टियों में टीजीटी के 12603 और पीजीटी के 2595 कुल 15198 पद बने हुए हैं।

  टीजीटी के 310 पद कम हुए हैं।  यह स्थिति तब है जबकि अध्यक्ष वीरेश कुमार पद कम न करने की बात कह चुके हैं और जिला विद्यालय निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad