UP SUPER TET EXAM : सुपर टेट परीक्षा 18 अप्रैल को होगी, असिस्टेंट टीचर व प्रिंसिपल के 1894 पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी, देखें परीक्षा का पैटर्न - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP SUPER TET EXAM : सुपर टेट परीक्षा 18 अप्रैल को होगी, असिस्टेंट टीचर व प्रिंसिपल के 1894 पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी, देखें परीक्षा का पैटर्न

एक शिक्षक आज के समय में समाज का सबसे सम्मानित व्यक्ति


होता है। इसके अलावा एक शिक्षक की नौकरी में बेहतर सैलरी, स्थायित्व व सुरक्षा आदि भी प्राप्त होते हैं जो इसे आज के समय की सबसे बेहतरीन नौकरी बनाते हैं।

 अगर आप भी ऐसा ही एक करियर बनाना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार एक बेहद ही खास मौका लेकर आई है। 

उत्तर प्रदेश में जूनियर हाई स्कूल में असिस्टेंट टीचर व प्रिंसिपल के 1894 पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी है। जिसके लिए आपको बस सुपर टेट परीक्षा पास करनी होगी।

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन शुरू करने की तिथि- 3 मार्च

आखिरी तिथि- 17 मार्च

परीक्षा की तिथि- 18 अप्रैल


असिस्टेंट टीचर की परीक्षा का पैटर्न

विषयकुल प्रश्नकुल अंक
जनरल नॉलेज/ रीजनिंग/करेंट अफेयर्स5050
सेक्शन A, B, C में से कोई एक100100
सेक्शन A – भाषा- हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत (कोई एक)--
सेक्शन B – सोशल स्टडीज--
सेक्शन C – मैथ्स व साइंस--
कुल150150

इसके अलावा प्रिसिंपल के लिए इसके साथ आपको एक और पेपर भी देना होगा, जिसमें एजूकेशनल मैनेजमेंट ऐंड एडमिनिस्ट्रेशन से प्रश्न पूछे जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad