नए सत्र 2021 - 2022 की शुरुआत में जानिए आपको क्या करना है, परिषदीय बच्चों के प्रवेश व टीसी निर्गत करने संबंधी निर्देश - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

नए सत्र 2021 - 2022 की शुरुआत में जानिए आपको क्या करना है, परिषदीय बच्चों के प्रवेश व टीसी निर्गत करने संबंधी निर्देश

 सभी BEOs एवं BSAs कृपया ध्यान दें-



1. प्रत्येक वर्ष की तरह बच्चों को 01 अप्रैल से अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा तथा पाँचवी एवं आठवीं के बच्चों की TC निर्गत की जायेगी।


2. 01 अप्रैल से विद्यालय द्वारा बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जायेगा। 


3. कक्षा में बच्चों के साथ की जाने वाली गतिविधियों को छोड़कर 100 डेज कैम्पेन एवं प्रेरणा ज्ञानोत्सव की अधिकतर गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए संचालित की जायेंगी।


4. विभाग द्वारा विगत वर्ष बच्चों की  वार्षिक परीक्षा /SAT परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है ,  अतः बच्चों को किसी प्रकार का रिपोर्ट कार्ड देय नहीं होगा। 


5. कक्षा शिक्षण की तैयारी हेतु शिक्षक डायरी को भरा जाना उचित होगा ,  जिससे कि जब विद्यालय में बच्चे आएं तो पूर्व तैयारी के साथ कक्षा शिक्षण किया जा सके ।


6. शिक्षक डायरी के अतिरिक्त सभी रजिस्टर स्कूल स्तर पर कंपोजिट ग्रांट से प्रिंट / क्रय किये जायेंगे।


अतः उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।


आज्ञा से 

महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad